जैकी दा का बड़ा दावा- बोले सलमान तो मेरे कपड़े और जूते संभालते थे, मैंने ही दिलाया उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक
जैकी दा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सलमान से पहले की थी और तब तक जैकी दा इस इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुके थे, जब तक सलमान खान की बॉलीवुड में एंट्री हुई थी।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) काफी लोकप्रिय और सफल स्टार हैं। जितनी बड़ी हिट उनकी फिल्में होती हैं उतना ही बड़ा उनका दिल है। एक्टिंग के साथ-साथ सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए भी काफी फेमस हैं। कहते हैं सलमान खान एक बार जिससे अपनी दोस्ती का हाथ बढ़ा दें, फिर उससे ताउम्र तक निभाते हैं। फिर चाहें वो कोई फिल्मी स्टार हो या नॉन फिल्मी । ऐसा ही कुछ रिश्ता सलमान खान (Salman Khan) और फेमस एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के बीच भी है। दोनों की आपस में बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है। इतना ही नहीं जैकी सलमान को अपना छोटा भाई मानते हैं । दोनों ने साथ में 6 फिल्में भी की हैं। हाल ही में वो सलमान खान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आए थे ।
इससे पहले दोनों भारत में नजर आए थे। कहा जाता है कि सलमान खान की फिल्मों के लिए जैकी कुछ सोचे समझे ही हां कर देते हैं । ये तो आप सभी जानते ही हैं. हालांकि, जैकी दा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सलमान से पहले की थी और तब तक जैकी दा इस इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुके थे, जब तक सलमान खान की बॉलीवुड में एंट्री हुई थी।
दरअसल, एक इंटरव्यू में जैकी दा से उनके और Salman Khan के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया था. जिस पर उन्होनें जवाब देते हुए कहा था कि “मैं उन्हें एक मॉडल और बाद में उस असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जानता था। जब वो फिल्म ‘फलक’ (1988) की शूटिंग के दौरान मेरे कपड़े और जूते संभालता था। वह एक छोटे भाई की तरह मेरा ख्याल रखा करते थे। इसके अलावा जब Salman Khan असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे, तो मैं उनकी तस्वीरें उन प्रड्यूसर्स को दिखाता था, जिनके साथ मैं काम कर रहा था। जिसके बाद एक दिन फाइनली केसी बोकाडिया के ब्रदर-इन-लॉ ने सलमान को बॉलीवुड में ब्रेक दे ही दिया।” हालांकि सलमान खान को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से स्टारडम मिला मगर मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में उन्हें ब्रेक मेरे कारण ही मिला था। यहीं से हमारी दोस्ती शुरू हुई और आज हम बहुत क्लोज हैं जब भी कुछ बड़ा आता है तो वह सबसे पहले मेरे बारे में सोचते हैं।”