
'टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहते हैं जैकी भगनानी, ये मशहूर जोड़ी होगी लीड कास्ट!
जैकी भगनानी ( jacky bhagnani ) एक्टर और म्यूजिक क्यूरेटर होने के अलावा अब वह प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रहे हैं। जैकी के पास 'कुली नंबर 1' ( coolie number 1 ) और 'बेल बॉटम' ( bell bottom ) जैसी कई बड़ी फिल्में हैं। अब जैकी रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) और आलिया भट्ट ( alia bhatt ) के साथ 'टाइटैनिक' ( titanic ) का रीमेक बनाना चाहते हैं।
रणबीर- आलिया को करेंगे
'द इंटर्न' और 'द गर्ल इन द ट्रेन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं हॉलीवुड की सबसे आएकॉनिक फिल्म 'टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहता हूं। जहां तक इसमें लीड कास्ट की बात है इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जैक और रोज के रोल में देखना पसंद करूंगा।'
ऑरिजनल कॉन्सेप्ट्स पर बन रही फिल्में
बॉलीवुड फिल्मों और गानों के रीमेक को लेकर जैकी ने कहा, 'हमारे पास दोनों तरह की फिल्में हैं जैसे हमारी लेटेस्ट रिलीज 'जवानी जानेमन' और आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' के कॉन्सेप्ट्स ऑरिजनल हैं।
दूसरी तरफ, 'कुली नंबर 1' रीमेक है। ऐसे में यह लोगों की चॉइस पर निर्भर करता है।
Published on:
04 Feb 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
