
Jacqueline Fernandes is starting Home Show
नई दिल्ली। अदृश्य कोरोना ने पूरी दुनिया में बड़ा बदलाव किया है, ओजोन की परत भर गई है, तो इसने लोगों की ज़िंदगी में भी बदलाव किया है, घरों के भीतर रहते हुए कैसे अपनी ज़िदगी को सामान्य रूप से संचालित करें यह भी कोरोना ने सिखा दिया है, जब बात लॉक डाउन की हो तो ऐसे में अब मनोरंन का भी तरीका दबल रहा है, इसकी पहल की है फेमस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) ने, जैकलीन डिज़नी और हॉटस्टार, पर देश के सबसे बड़े प्रिमियम स्ट्रीमिंग मंच से ऑनलाइन डांसिंग शो की शुरुआत करने जा रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) के साथ डिज़नी और हॉटस्टार अपनी तरह का पहला ऑनलाइन डांसिंग शो (Home Dancer) करने जा रहा है। इस शो में देश के उन होम डांसर्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा जिन्हें अभी तक कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिला है। वैसे आपको बतादें कि इस शो को टीवी के मशहूर एक्टर करण वाही (Karan Wahi) होस्ट करने वाले हैं।
View this post on Instagram#Repost @bazaarindia ・・・ Cartwheeling into the week like our April/May 2020 digital issue cover star Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143). . . . Styled by Jacqueline herself. . Shot by Saajan Singh (@saajan_singh23) . Editor: Nonita Kalra (@nonitakalra) Creative Director: Yurreipem Arthur (@yurreipem) Assistant art director: Nikhil Kaushik (@nickmodisto) Consulting editor, digital: Ravneet Kaur Sethi (@ravneetkaurr) Actor's agency: @spicesocial . . #jacquelinefernandez #bazaarindia #mayissue #bollywood
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
'होम डांसर (Home Dancer)' डांस को पसंद करने वालों के लिए खुशी की बात है कि इस शो का पहला एपिसोड 25 मई को दोनों प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने जा रहा है। ऐसे हुनरमंद कलाकारों का सिलेक्शन भी ऑनलाइन ही होगा। इस मौके पर एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिज और होस्ट करण वाही ने देश भर के कलाकरों से अपील की है कि लोग अपने डान्सिंग शूज को पहन कर होम डान्सर में पार्टिसिपेट करें।
View this post on InstagramA post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
एक इंटरव्यू में जैकलिन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) ने बताया कि "डिज़नी+हॉटस्टार की अनोखी डान्स प्रतियोगिता 'होम डान्सर' की शुरुआत करते हुए मुझे खुशी हो रही है, मैं फिटनेस पसंद करती हूं इस नाते डांस रोजाना की जिंदगी को शरीर और मन के साथ आत्मा को आराम देने का अच्छा माध्यम है। इस शो के द्वारा डांस के चहने वालों को अपने घर पर रहते हुए ही अपना मुकाम हासिल करने का शानदार मौका मिल रहा है।"
Published on:
20 May 2020 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
