
jacqueline fernandez and Yuzvendra Chahal dance video
कल शाम भारत की सबसे चहेती क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत हुई। मैदान पर एक बार फिर चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिली। बॅालीवुड स्टॉर्स ने अपने शानदार डांस से इस लीग का आगाज किया। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मैच काफी रोमांचक रहा और बाजी सीएसके के हाथ लगी। लेकिन इस खेल के बीच काफी मस्ती भरा माहौल देखने को मिला। जहां एक ओर क्रिकेटर्स क्रिकेट ग्राउंड पर उम्दा खेल का प्रदर्शन दिखाते नजर आए वहीं खेल के बाद उनकी डांस मस्ती वाली एक वीडियो सामने आ रही है।
A post shared by bollywood acting singing dance (@bollywoodfun360) on
जैकलीन और गेंदबाज यजुर्वेंद्र चहल की मस्ती भरी वीडियो वायरल
खास बात यह है कि इस वीडियो में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी दिखाई दे रही हैं। इसमें जैकलीन आरसीबी के खिलाड़ी यजुर्वेंद्र चहल को हुला हूप से डांस करना सिखा रही हैं। वीडियो में जैकलीन खड़ी हैं और चहल इस रिंग को अपनी कमर के जरिए घुमाने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी फिरकी गेंदबाजी से लोगों का दिल जीतने वाले यह गेंदबाज इस रिंग को घुमाने में काफी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
जैकलीन की 'रेस 3'
हाल में जैकलीन अभिनेता सलमान खान के साथ 'रेस 3' की शूटिंग करके अबू धाबी से लौटी हैं। 'रेस 3' का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान और जैकलीन के अलावा बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे सितारे भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा हाल में जैकलीन ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस दी थी।
केस से रिहाई के बाद फिर काम में जुटेंगे सलमान, 'रेस 3' में जैकलीन नहीं इस अदाकारा संग करेंगे डांस
Updated on:
08 Apr 2018 12:33 pm
Published on:
08 Apr 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
