वहीं गुरुवार यानी आज एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) से भी EOW द्वारा पूछताछ की जाएगी, जिसके लिए एक्ट्र्स को बुलाया गया है। ED ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में जैकलीन को बतौर आरोपी नामजद किया था। ईडी ने कहा था कि ‘वसूली के पैसों में से सुकेश ने जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये के कई महंगे गिफ्टि्स दिए हैं’।
‘कॉफी गैंग के लड़कों’ कहकर Vivek Agnihotri ने Karan Johar पर कसा तीखा तंज; Ayan Mukerji को भी लिया आड़े हाथ
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को 29 अगस्त और 12 सितंबर के लिए समन भेजा था, लेकिन एक्ट्रेस समय से पहुंच नहीं पाई थीं। हाल में जैकलीन फर्नांडिस से इस केस में संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा की देखरेख में छह अधिकारियों की टीम ने पूछताछ की। इसके अलावा बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने पिंकी ईरानी और जैकलीन फर्नांडिस को आमने-सामने बैठकर क्रोसचेक किया। कई सवालों के जवाब के दौरान दोनों की ओर से दी गई जानकारी में विरोधाभास दिखाई दी, लेकिन इस केस में अभी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं।
जैकलीन फर्नांडिस से पूछे गए सवाल :-
1. वे ठग सुकेश के संपर्क में कैसे आईं?
2. क्या पिंकी ईरानी इनके बीच की कड़ी हैं या फिर कोई और?
3. अगर कोई कड़ी नहीं है तो क्या वह पहले से जानती थीं?
4. पिंकी ईरानी ने जो गिफ्ट उन्हें सुकेश के कहने पर दिए उसका भुगतान किसने किया?
5. पिंकी सुकेश के संपर्क में कैसे आई?
6. क्या जैकलीन फर्नांडिस को पता था कि जो उपहार सुकेश ने भिजवाए हैं, वो ठगी से कमाई से दिए गए?