
jaqueline fernandez and remo d'souza
बॅालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस जल्द ही निर्देशक रेमो डिसूजा की फिल्म 'नवाबजादे' में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में वह एक डांस नंबर करती नजर आएंगी। मार्च के अंत में इस गाने की शूटिंग की जाएगी। जैकलीन के इस गाने की की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ही करेंगे। बता दें इस फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान करने वाले हैं।
'नवाबजादे' की स्टार कास्ट
'नवाबजादे' फिल्म में पॅापुलर डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के पुराने कंटेस्टेंट्स पुनीत पाठक, राघव जुयाल, धर्मेश येलांडे जैसे जाने- माने डांसर्स दिखाई देंगे। इस फिल्म में वे गांव के लड़को का किरदार अदा करेंगे।
जैकलीन की अपकमिंग फिल्म
बता दें इस हफ्ते रेमो डिसूजा सुर्खियों में बने हुए थे।दरअसल रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में निर्माता सतेंद्र त्यागी को गिरफ्तार किया गया था। खबरों के मुताबिक सतेंद्र ने डॉन रवि पुजारी के जरिए रेमो को जान से मारने धमकी दी थी । साथ ही उन्होंने 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। पिछले साल अगस्त और जनवरी 2018 में रवि पुजारी ने रेमो डिसूजा को फोन पर धमकी दी थी।
'डेथ ऑफ अमर' फिल्म पर चल रहा था काम
साल 2014 में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सतेंद्र त्यागी मिलकर 'डेथ ऑफ अमर' नाम की फिल्म पर काम कर रहे थे। इस फिल्म में बतौर लीड किरदार राजीव खंडेलवाल को साइन किया गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस जरीन खान और प्रशांत नारायण भी फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म पर सतेंद्र त्यागी ने 5 करोड़ रुपए लगाए थे। लेकिन कुछ कारणों के चलते उनमें और रेमो में विवाद हो गया।
इस कारण हुआ विवाद
दरअसल 22वें सैन फ्रांसिस्को ग्लोबल मूवी फेस्ट में इस फिल्म को आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था। यहां तक की फिल्म को ऑडियंस च्वॉइस अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन तब तक फिल्म भारत में रिलीज नहीं की गई थी। इस दौरान रेमो और सतेंद्र के बीच कुछ विवाद हो गया जिसके चलते उन्होंने रेमो से फिल्म के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट या फिर पांच करोड़ लौटाने की मांग कर डाली। पैसे ना लौटाने पर सतेंद्र त्यागी ने रेमो को रवि पुजारी से धमकी दिलवाई। सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना ही नहीं इस मामले के चलते रवि पुजारी को वांटेड घोषित कर दिया गया है।

Published on:
11 Mar 2018 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
