23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अदाकाराओं में शुमार हुई जैकलीन, 2 मिनट की अपीयरेंस के लिए 2 करोड़ किए चार्ज

आपको जानकर हैरानी होगी की इस गाने के कुल बजट का आधा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ( jacqueline fernandez ) के एपियरेंस में खर्च किया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 22, 2019

सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अदाकाराओं में शुमार हुई जैकलीन,  2 मिनट की अपीयरेंस के लिए 2 करोड़ किए चार्ज

सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अदाकाराओं में शुमार हुई जैकलीन, 2 मिनट की अपीयरेंस के लिए 2 करोड़ किए चार्ज

इन दिनों बाहुबली ( bahubali ) फेम स्टार प्रभास ( prabhas ) की फिल्म ‘साहो’ ( saaho ) काफी चर्चा में हैं। इस मूवी का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक- एक कर फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो रहे हैं। फिल्म में प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor ) हैं। हाल में फिल्म का एक और गाना बैड बॉय ( bad boy song ) रिलीज हुआ है। और यह गाना आते ही वायरल हो गया है।

खास बात यह है कि इसके मेकिंग में काफी ज्यादा बजट इस्तेमाल किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस गाने के कुल बजट का आधा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ( jacqueline fernandez ) के एपियरेंस में खर्च किया गया है। बता दें 2 मिनट 16 सेकेंड के इस गाने के लिए जैकलीन ने 2 करोड़ फीस चार्ज की है।

जी हां, रिलीज के बाद से ही यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में प्रभास और जैकलीन की केमिस्ट्री को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इस गाने को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पहले ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस के साथ ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने निजी कारणों से इसके रिलीज डेट को स्थगित कर दिया। इस फिल्म में चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर भी अहम भूमिका में हैं।