
Jacqueline Fernandez
कोरोना वायरस महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सितारे अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं। जैकलीन ( Jacqueline fernandez ) फिलहाल सुपरस्टार सलमान खान ( Salman Khan ) सहित कई लोगों के साथ पनवेल के फॉर्म हाउस में समय बिता रही हैं। हाल ही उनका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वे पेड़ पर चढ़ती दिखीं। उनका कहना है कि लॉकडाउन ने मुझे एहसास कराया है कि जिंदगी बहुत छोटी है और हमारे हाथों में जितना भी वक्त मौजूद है, उसका जमकर सदुपयोग करना चाहिए।
बहुत कुछ सिखाया
जैकलीन ने कहा कि लॉकडाउन में मैंने काफी कुछ सीखा है, सच कहूं तो सबसे बड़ी सीख यह रही कि जब मानव जाति की बात आती है, तो हम कुछ हद तक अप्रासंगिक हैं, यानि कि इस धरती पर रहने के लिए हम बेहद धन्य हैं क्योंकि दुनिया हमारे साथ भी चल सकती है और हमारे बिना भी। इसलिए हमें आभारी होना चाहिए और संसार के लिए भी कुछ करना चाहिए। यही एहसास है–हम अपनी धरती को बहुत आम तरीके से ले लेते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
लोगों की मदद में बटाया हाथ
गौरतबल है कि सलमान खान लॉकडाउन में अपने फॉर्महाउस से इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। इस बीच हाल ही वे 'बीइंग हैंगरी' नाम के अपने ट्रकों में खाने का सामान लोड करवाते दिखे। इस दौरान अभिनेत्री जैकलीन भी उनका हाथ बटाती नजर आईं।
View this post on InstagramA post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
वही करना चाहिए जो हमें पसंद है
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'दूसरी सीख यह है कि जिंदगी बहुत छोटी है। हमें उन चीजों को करने की आवश्यकता है, जिनसे हमें प्यार है व जिन्हें हम करना पसंद करते हैं। हमें अपने करीबियों संग वक्त बिताने के साथ जिंदगी का भरपूर मात्रा में सदुपयोग करना चाहिए। यह एक अहम सीख है। इस लॉकडाउन के दौरान मुझे इन दो बातों का एहसास हुआ।
View this post on Instagram📸 @saajan_singh23 for @bazaarindia
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
'मिसेज सीरियल किलर' में दिखा जादू
जैकलीन के एक्टिंग कॅरियर की बात करें तो हाल वे वेब सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आईं, जिसे नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज किया गया। इसमें उनकी एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। शिरीष कुंदर इसके निर्देशक व फराह खान इसकी निर्माता हैं।
Published on:
10 May 2020 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
