17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं जैकलीन फर्नांडिस

Jacqueline Fernandez: वाइट सिल्वर शिमरी लहंगे में Jacqueline Fernandez ने बिखेरा हुस्न का जलवा। जैकलीन का यह लुक किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहा है। एक्ट्रेस की क्यूट स्माइल ने लोगों का दिल जीत लिया है। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की गिनती बी-टाउन की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है।

3 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 07, 2022

jac8.jpg

जैकलीन फर्नांडीज का यह लुक जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने कुछ ही देर पहले अपना यह लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया (Jacqueline Fernandez instagram) पर शेयर किया है। जिसके बाद से जैकलीन की फोटो पर लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं।

jac2.jpg

वाइट सिल्वर चमचमाते लहंगे में जैकलीन बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। सटल मेकअप में खुली जुल्फों के साथ एक्ट्रेस का यह लुक वाकई में लाखों दिलों को पलभर में दीवाना बना रहा है।

jac3.jpg

फूल स्लीव के डीप नेक स्टाइलिश ब्लाउज में जैकलीन का यह लुक लाजवाब है। सुपर स्ट्रेट हेयर स्टाइल में बेहद ही शानदार पोज देती नजर आईं jacqueline। ज्वेलरी की बात करें तो जैकलीन ने केवल गोल स्मॉल इयररिंग्स पहन रखें हैं।

jac4.jpg

जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म सर्कस जल्द ही रिलीज होने वाली है। उनकी फिल्म का एक सॉन्ग 'करंट लगा रे' का टीजर आज रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में रणवीर सिंह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ ठुमके लगाते नजर आए।

jac5.jpg

विंक्ड आइलाइनर में जैकलीन फर्नांडीज का यह लुक किसी को भी घायल कर सकता है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं एक्ट्रेस। jacqueline का कोई भी लुक सोशल मीडिया पर आते ही मिनटों में वायरल हो जाता है।

jac6.jpg

जैकलीन फर्नांडीज की क्यूट स्माइल ने लाखों लोगों के दिल का चैन छीन लिया है। जैकलीन अपने लुक्स को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। जैकलीन फर्नांडिस की कॉस्मेटिक सर्जरी की बात सामने आ रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने अभीतक चुप्पी साध रखी है।

jac7.jpg

जिस जगह जैकलीना फोटोशूट करा रही थीं वहीं अचानक रणवीर सिंह पहुंच गए। इस सरप्राइज को देखकर जैकलीन भी हैरान हो गई। दरअसल, दोनों ही स्टार्स की एकसाथ फिल्म सर्कस आ रही है। यही वजह है कि रणवीर एक्ट्रेस से मिलने और फिल्म को प्रमोट करने के लिए फोटोशूट की जगह उनसे मिलने जा पहुंचे।