
Jacqueline Fernandez and Salman Khan
नई दिल्ली | लॉकडाउन (Lockdown) के चलते आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सलमान खान (Salman Khan) के फार्महाउस में रह रही हैं। लॉकडाउन से पहले वो सलमान खान के साथ उनके पनवेल वाले फार्महाउस गई थीं लेकिन इसके लागू उन्हें वहीं रुकना पड़ा। जैकलीन ने हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में बताया कि वो फार्महाउस में क्या-क्या कर रही हैं और अपने घरवालों को मिस कर रही हैं। जैकलीन अपने घर से दूर हैं इसलिए वो बेहद परेशान हैं। जैकलीन ने बताया कि वो फार्म में घुड़सवारी, स्विमिंग, योगा और कई एक्टिविटीज़ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वो प्रकृति के बीच रह रही हैं इसलिए अब नेचर के काफी करीब भी हो गई हैं।
View this post on InstagramSelfie King! My sunrise buddy 💙
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
जैकलीन फर्नांडिज फार्महाउस (Jacqueline Fernandez in Farmhouse) में अपना टाइम पास तो कर ले रही हैं लेकिन वो अपने माता-पिता को बहुत मिस कर रही हैं। उन्हें उनकी बहुत ज्यादा याद आ रही है, उन्होंने कहा कि पहले बिजी होने के कारण वो पैरेंट्स के साथ इतना वक्त नहीं बिता पाती थी लेकिन अब वर्चुअली जरूर उनके साथ टाइम बिता रही हैं जिससे वो उनके काफी क्लोज हो गई हैं।
ऐसे में जैकलीन का पैरेंट्स को मिस करना लाजमी है। जैकलीन ने ये भी बताया कि वो अपनी बिल्लियों को भी बहुत मिस कर रही हैं जो उनके मुंबई वाले घर में हैं।
View this post on InstagramA post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिज इंस्टाग्राम पर सलमान खान के फार्महाउस से लगातार वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। कुछ वक्त पहले उनका बादशाह के साथ गेंदा फूल गाना आया था जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। ये गाना फैंस को इतना ज्यादा पसंद आया कि अब ये हिट चार्टबस्टर में शामिल हो चुका है। इसके अलावा जैकलीन जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग वो लॉकडाउन खत्म होने के बाद करेंगी।
View this post on InstagramA post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
Published on:
29 Apr 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
