5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैकलीन फर्नांडिस ने ट्राइबल लुक में ढाया कहर, डांस परफॉर्मेंस देखकर फैंस ने कहा- ‘फायर है ये’

Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिस ने ट्राइबल लुक में ढाया ऐसा कहर की बढ़ गईं फैंस की धड़कनें। फैंस ने कहा- 'फायर है ये'

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Apr 29, 2023

jacqueline_tribal_filmfare.jpg

Jacqueline Fernandez Perfomance in Tribal Look

Jacqueline Fernandez tribal look photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी बोल्डनेस से फैंस के होश उड़ा देती हैं। अब उन्होंने अपनी ऐसी फोटोज पोस्ट कर दी हैं जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। जैकलीन इस लेटेस्ट लुक में बेहद खूबसूरत दिख रहीं है। दरअसल, यह लुक एक्ट्रेस ने एक खास मौके के लिए लिया है। जैकलीन ने यह लुक एक खास परफॉर्मेंस के लिए अपमनाया है। उन्होंने इस लुक को अपनाकर फिल्मफेयर नाइट 2023 में सनसनी मचा दी थी। जैकलीन ने फिल्मफेयर नाइट के दिन कई बॉलीवुड सॉन्स पर परफॉॉर्म किया। इस दौरान जैकलीन ने खूब मेहनत भी की थी। जिसकी वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है। साथ ही उन्होंने अपना फोटोशूट भी शेयर किया है। जिसकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहें हैं। तो कोई उनके इस लुक को फायर बता रहा है। क्योंकि जैकलीन ने जिन गानों पर परफॉर्म किया था, उनमें से एक सॉन्ग फिल्म पुष्पा का भी है 'ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा'

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिसमें उनका लुक बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। ट्राइबल लुक में जैकलीन फर्नांडिस बवाल लग रही हैं। उनका यह लेटेस्ट फोटोशूट (Photoshoot) पर फैंस फिदा हो गए हैं। फोटो (Photo) में देखा जा सकता है कि जैकलीन ने स्कर्ट और मैचिंग कलर का वन शोल्डर ब्लाउज टॉप पहना है। उन्होंने ब्लाउज के साथ एक श्रग भी कैरी किया है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है।

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez tribal look) ने न्यूड मेकअप और ईयररिंग्स से अपने लुक को कम्प्लीट किया है। कमेंट सेक्शन में फैंस जैकलीन की खूब तारीफ कर रहे हैं. किसी ने उन्हें फायर कहा है तो किसी ने हॉट। मालूम हो कि जैकलीन फर्नांडिस ने इसी ड्रेस में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स नाइट में डांस परफॉर्म किया था।

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Dance) का ये डांस परफॉर्मेंस आज रात 9 बजे कलर्ल टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। (Jacqueline Fernandez FilmFare Performance )जिसकी झलक का एक वीडीयो आपके लिए पोस्ट भी किया गया है।

यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने शादी के जश्न में जमकर लगाए ठुमके, दूसरी तरफ गोद में जाते ही डर गया बच्चा दहाड़े मार...