22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जैकलीन अब बनेंगी सीरियल किलर, करेंगी 100 से ज्यादा कत्ल

अभिनेत्री ने ऐसा किरदार इससे पहले कभी नहीं निभाया है।

2 min read
Google source verification
jacqueline fernandez

jacqueline fernandez

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स डिजिटल स्पेस की तरफ रुख कर रहे हैं। सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरबाज खान सहित कई सेलेब्स वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस का भी नाम शामिल होने जा रहा है। जैकलीन जल्द ही नेटलिक्स की आगामी वेब सीरीज में नजर आएंगी। वह 'मिसेज सीरियल किलर' से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।

करेंगी 100 से ज्यादा लोगों का कत्ल
जैकलीन इस सीरीज में एक सीरियल किलर की भूमिका में दिखाई देंगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज में जैकलीन 100 से ज्यादा लोगों का कत्ल कर सकती हैं। उनके साथ अभिनेता मनोज वाजपेयी भी सीरीज में अहम किरदार में दिखेंगे। बता दें कि अभिनेत्री जैकलीन की यह पहली वेब सीरीज है। इसमें वह एक अलग किस्म की लड़की का किरदार निभाएंगी। अभिनेत्री ने ऐसा किरदार इससे पहले कभी नहीं निभाया है।

फराह खान करेंगी प्रोड्यूस
इस सीरीज को फराह खान प्रोड्यूस करेंगी जबकि इसका निर्देशन उनके पति शिरीष कुंदर करने वाले हैं। हाल ही में फराह खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि वह 'मिसेज सीरियल किलर' वेब सीरीज को लाने वाली हैं। फराह खान ने कहा कि इंटरनेट मल्टी लेयर्ड स्टोरीज बताने का बहुत अच्छा जरिया है। साथ ही उन्होंने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं कि हमारी पहली वेब सीरीज नेटलिक्स पर लॉन्च होने जा रही है।

सीरीज में न नाच न गाना
फराह खानकी फिल्में यूं तो नाच-गाने से भरपूर रही हैं, लेकिन उनकी वेब सीरीज में न नाच वाला कोई दृश्य है, न कोई गाना है। इसकी कहानी फराह के पति शिरीष कुंदर ने लिखीरिपोर्ट के अनुसार, इसे इस साल के आखिर में नेटलिक्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा।