
Salman katrina and jacqueline
सलमान खान ने बॉलीवुड में कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का कॅरियर बनाया है। कैटरीना कैफ और जैकलीन भी इनमें से एक हैं। बता दें कि इन दोनों की सलमान से अच्छी दोस्ती भी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दिनों जैकलीन, सलमान खान से नाराज चल रही हैं। सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। पहले इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लीड रोल में लिया गया था। शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद कैटरीना कैफ को इस फिल्म में लिया गया।
कैटरीना की वजह से नाराज हुईं जैकलीन:
प्रियंका के जाने के बाद कई अभिनेत्रियां सलमान की फिल्म 'भारत' में एंट्री की प्लानिंग कर रही थीं। सलमान ने इनमें से कैटरीना कैफ को चुना। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना को इस फिल्म में लिए जाने से जैकलीन नाराज हो गई हैं। हालांकि सलमान और फैंस कैटरीना की एंट्री से काफी खुश हैं।
जैकलीन को थी फिल्म में एंट्री की उम्मीद:
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका के फिल्म छोड़ने के बाद जैकलीन को पूरी उम्मीद थी कि सलमान खान उन्हें इस फिल्म में मौका देंगे। बता दें कि वह सलमान के दबंग वर्ल्ड टूर का भी हिस्सा थीं। ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद थी कि 'भारत' में उनकी एंट्री होगी। लेकिन उनकी जगह जब कैटरीना को इस फिल्म में लिया गया तो वह अपसेट हो गईं।
सलमान ने किया था कैटरीना का वेलकम:
बता दें कि पिछले दिनों सलमान ने प्रियंका के बैकआउट के बाद कैटरीना का स्वागत सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में किया था। उन्होंने लिखा, भारत में 'सुंदर-सुशील' कैटरीना का वेलकम।'
कैटरीना को 'गोल्डफिश' बुलाते हैं अली जफर:
अभिनेत्री कैटरीना कैफ की सिर्फ सलमान के साथ ही नहीं बल्कि अली अब्बास जफर के साथ भी अच्छी दोस्ती है। बता दें कि अली अब्बास जफर ही फिल्म 'भारत' को डायरेक्ट कर रहे हैं। अली अब्बास, कैटरीना को 'गोल्डफिश' कहकर पुकारते हैं।
Published on:
21 Aug 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
