
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इस मौके पर उनकी काफी अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं।

दरअसल, जैकलीन जिस लहंगे में नजर आई उस लहंगे में पहले सोनम कपूर नजर आ चुकी हैं। सोनम कपूर ने यह लहंगा एक मेगजीन की शूटिंग के वक्त पहना था।

इस लहंगे को डिजाइनर अनिता डोंगरा ने डिजाइन किया है। इस लहंगे को जैकलीन से पहले सोनम ने पहनकर फोटोशूट करवा चुकी हैं।

हालांकि, जैकलीन के लहंगे और सोनम के लहंगे में थोड़ा सा फर्क है। सोनम ने जो लहंगा पहना था उसका गला थोड़ा बड़ा था।

वहीं जैकलीन ने जो लहंगा पहना उसका गला बंद है। इसके अलावा दोनों लहंगो में आपको कोई भी अंतर नहीं दिखेगा।