22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS : सोनम की ‘उतरन’ पहन उन्हीं की शादी में पहुंची उनकी ये खास दोस्त

PICS : सोनम की 'उतरन' पहन उन्हीं की शादी में पहुंची उनकी ये खास दोस्त

2 min read
Google source verification
PICS : सोनम की 'उतरन' पहन उन्हीं की शादी में पहुंची उनकी ये खास दोस्त

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इस मौके पर उनकी काफी अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं।  

PICS : सोनम की 'उतरन' पहन उन्हीं की शादी में पहुंची उनकी ये खास दोस्त

दरअसल, जैकलीन जिस लहंगे में नजर आई उस लहंगे में पहले सोनम कपूर नजर आ चुकी हैं। सोनम कपूर ने यह लहंगा एक मेगजीन की शूटिंग के वक्त पहना था।  

PICS : सोनम की 'उतरन' पहन उन्हीं की शादी में पहुंची उनकी ये खास दोस्त

इस लहंगे को डिजाइनर अनिता डोंगरा ने डिजाइन किया है। इस लहंगे को जैकलीन से पहले सोनम ने पहनकर फोटोशूट करवा चुकी हैं।  

PICS : सोनम की 'उतरन' पहन उन्हीं की शादी में पहुंची उनकी ये खास दोस्त

हालांकि, जैकलीन के लहंगे और सोनम के लहंगे में थोड़ा सा फर्क है। सोनम ने जो लहंगा पहना था उसका गला थोड़ा बड़ा था।

PICS : सोनम की 'उतरन' पहन उन्हीं की शादी में पहुंची उनकी ये खास दोस्त

वहीं जैकलीन ने जो लहंगा पहना उसका गला बंद है। इसके अलावा दोनों लहंगो में आपको कोई भी अंतर नहीं दिखेगा।