17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राठी के दंगल में सशक्त अभिनय पर मिली अगली फिल्म की पेशकश 

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की हाल ही में रिलीज फिल्म दंगल में जींद के शिव चौक निवासी जगबीर राठी के सशक्त अभिनय ने बड़ी संख्या में प्रशंसक बन गए है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 26, 2016

DANGAL

DANGAL

जींद। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की हाल ही में रिलीज फिल्म दंगल में जींद के शिव चौक निवासी जगबीर राठी के सशक्त अभिनय ने बड़ी संख्या में प्रशंसक बन गए है। फिल्म में जगबीर राठी के जोरदार अभिनय के लिए देश विदेश से उनके प्रशंसकों के फोन आ रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ दंगल फिल्म देखी। उन्होंने अपने तमाम प्रशंसकों का अभिवादन तथा धन्यवाद किया।

दंगल को देखकर मुंबई से उन्हें एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला है जिसकी शूटिग अगले साल होगी। फिल्म दंगल में आमिर खान जगबीर राठी के पास अपनी बेटियों को कुश्ती का खिलाड़ी बनाने के लिए सहायता के लिए आते हैं। आमिर साथ में मिठाई का डिब्बा भी लाते हैं। वह मिठाई का डिब्बा गाड़ी में रखवा देते हैं। वह आमिर की कोई मदद नहीं कर पाते हैं और व्यवस्था के बारे में बताते हैं।

आमिर की जगबीर के साथ खासी नोकझोंक होती है। इससे पहले भी जगबीर कई फिल्मों में काम करके जींद को पहचान दिला चुके हैं। जगबीर अमरिका, इग्लैंड सहित कई देशों में हरियाणवी तथा भारतीय संस्कृति का परचम लहरा चुके हैं। कई टीवी धारावाहिकों में अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं।

राठी ने बताया कि आमिर खान बेहद संजिदा कलाकार हैं। शूटिंग के दौरान मेरे घर फोन कर मेरे बेटे चिन्मय को कहा Þमैं आपके पापा के साथ काम कर रहा हूं। उन्हें शूटिंग के दौरान एक सीन में 15 लड्डू खाने पड़े थे। जब इस फिल्म के लिए ऑडिशन किया तो पहले ही झटके में उन्हें साइन कर लिया था।

ये भी पढ़ें

image