आमिर की जगबीर के साथ खासी नोकझोंक होती है। इससे पहले भी जगबीर कई फिल्मों में काम करके जींद को पहचान दिला चुके हैं। जगबीर अमरिका, इग्लैंड सहित कई देशों में हरियाणवी तथा भारतीय संस्कृति का परचम लहरा चुके हैं। कई टीवी धारावाहिकों में अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं।