16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदीप जाफरी की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो आईं सामने, गम डूबे दिखे जावेद-नावेद, अंतिम दर्शन करने पहुंचे ये सेलेब्स, यहां देखें

अभिनेता जगदीप जाफरी की अंतिम यात्रा में भावुक नजर आए उनके बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी, जगदीप के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर.....  

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 09, 2020

Jagdeep Jaaferi Funeral pics

Jagdeep Jaaferi Funeral pics

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जगदीप जाफरी ( Jaaved Jaaferi Funeral ) का बुधवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया। वे 'शोले' में अपने यादगार किरदार सूरमा भोपाली से बेहद प्रसिद्ध थे। गुरुवार को जगदीप को दक्षिण मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जगदीप के निधन से उनका परिवार सदमे में हैं। खासकर उनके बेटी जावेद जाफरी ( Jaaved Jaaferi and Naved ) । गम में डूबे जाफरी अपने पिता को उनकी अंतिम यात्रा ( Jaaved Jaaferi last rites ) पर ले जाते दिखे।

जगदीप ने वर्ष 1951 में आई फिल्म 'अफसाना' से अपने सिने कॅरियर की शुरुआत की थी, जिसके जरिए फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था। जगदीप को उनकी पहली फिल्म में उनके किरदार के लिए 3 रुपए मेहनताना देने का वादा किया था, लेकिन एक डायलॉग के बाद उनकी फीस दोगुनी कर दी गई थी।

वर्ष 1953 में आई फिल्म 'दो बीघा जमीन' में जगदीप को जूते पॉलिश करने वाले लालू उत्साद की भूमिका निभाने का मौका मिला। आखिरकार जगदीप बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई है।

जगदीप को घर से कब्रिस्तान ले जाते वक्त की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में उनके दोनों बेटे जावेद और नावेद गम में डूबे नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते जनाजे में ज्यादा लोगों को आने की अनुमति नहीं है। इस दौरान जगदीप के परिवार के साथ अभिनेता जॉनी लिवर खड़े दिखे। वे जगदीप के अंतिम दर्शन करने पहुुंचे। वर्ष 2017 में आखिरी बार जगदीप के साथ जॉनी लिवर नजर आए थे।