19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाह्नवी कपूर भी करती हैं अंधविश्वास में यकीन, फिल्म हिट कराने के लिए आजमाती हैं ये टोटका

jahnvi kapoor: फिल्म के सेट पर जाने से पहले जाह्नवी आजमाती हैं ये टोटका जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क हुई थी सुपरहिट

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Sep 21, 2019

jahnvi_kapoor_2.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड में जितने भी स्टार्स हैं उनके फैंस उनके बारे में सारी चीजें जानने को बेताब रहते हैं। तो अगर आप जाह्नवी कपूर के फैन हैं तो हम उनसे जुड़ी एक खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो। जैसे कि हम सबकी लाइफ कोई चीज या इंसान ऐसा होता है, जो हमारे लिए काफी लकी होता है। या फिर इसी तरह कोई किसी अंधविश्वास पर यकीन करता है।

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने भी अपने एक अजीब अंधविश्वास के बारे में बताया है। सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' को प्रमोट करते हुए जाह्नवी ने इस बात का खुलासा किया है। सोनम ने जाह्नवी का एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि जब भी वह किसी फिल्म के सेट पर जाती हैं तो उससे पहले वह एक चीज जरूर करती हैं।

जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनका कोई ऐसा लकी चार्म तो नहीं है लेकिन एक अजीब अंधविश्वास जरूर है। उन्होंने बताया कि जब भी वह किसी जरूरी काम या फिल्म के सेट पर जाती हैं तो वह हमेशा अपना दायां पैर उठाती हैं और कमरे में हमेशा दाहिने पैर से भीतर दाखिल होती हैं। जाह्नवी ने यह भी बताया कि अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो वह दोबारा कमरे में अपने दाहिने पैर से एंट्री लेती हैं।

तो देखा आपने आम हो या खास सब किसी न किसी अंधविश्वास को मानते हैं। वहीं अगर जाह्नवी कपूर की वर्क फ्रंट की बात करें तो 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी इस समय अपनी अगली फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी दिखाई देंगे। यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स की जाबांज पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक है। इसके अलावा जाह्नवी, करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी काम करेंगी।