24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाह्नवी कपूर का पीछा करने लगे पैपराजी, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

घर से बाहर निकलते ही जाह्नवी को पैपराजी ने घेर लिया पैपराजी ने जाह्नवी(Jahnavi Kapoor) से कही घऱ तक चलने की बात

less than 1 minute read
Google source verification
jhanvi-kapoor.jpeg

नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी ड्रेस सेंस को लेकर चर्चे पर बनी रहती है लेकिन इस बार वो कुछ अलग तरह के लिए सुर्खियों पर छा गई हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म धड़क के डायरेक्टर शशांक खेतान की बर्थडे पार्टी पहुचीं। जहां पर इस पार्टी में उनके भाई अर्जुन कपूर के अलावा कई बड़े स्टार्स भी सम्मलित हुए थे। पार्टी में सभी ने काफी मस्ती भी की। इसके बाद शशांक के केक काटने पर सभी ने बर्थडे विश किया।

जाह्नवी कपूर का सवाल

पार्टी के खत्म होने के बाद जैसे ही जाह्नवी घर जाने के लिए बाहर निकलीं, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। ब्लैक टॉप के साथ रिपड जींस और स्नीकर्स पहने जाह्नवी कपूर चारों ओर फोटोग्राफर्स को देख तुरंत ही अपनी गाड़ी की ओर बढ़ने लगीं तभी कैमरा थामे मीडिया के लोग भी उनका पीछा करने लगे। इसपर जाह्नवी ने उनसे पूछ ही लिया कि आप किधर तक चल के आओगे? तो जवाब में कहा गया आपकी गाड़ी तक। इसपर एक ने कहा आप बोलो तो घर तक भी आ जाएं। इसपर जाह्नवी ने एक मुस्कान बिखरते हुए बोलीं आ जाइए। '

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना की बायोपिक, तख्त, रूही अफ्जा और दोस्ताना 2 में काम कर रही हैं।