26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाह्नवी कपूर की इस बुरी लत से परेशान हैं बोनी कपूर, Whatsapp चैट हुई लीक, बेटी अंशुला ने खोला बड़ा राज

अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की एक लत को लेकर वे इन दिनों काफी परेशान हैं बोनी कपूर....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jan 26, 2019

Janhvi kapoor

Janhvi kapoor

'धड़क' स्टार जाह्नवी कपूर अपने पिता की काफी लाडली बेटी हैं। बोनी कपूर एक डोटिग डैड हैं और वह अपने बेटियों का खूब ख्याल रखते हैं। लेकिन, अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की एक लत को लेकर वे इन दिनों काफी परेशान हैं। इसका खुलासा जाह्नवी और बोनी कपूर की WhatsApp चैट लीक होने से हुआ।

बोनी ने बेटी को भेजी अखबार की कटिंग
जाह्नवी कपूर ने अपने पिता के साथ हुई इस WhatsApp चैट को शेयर किया है। इस चैट में बोनी कपूर ने बेटी जाह्नवी को अखबार की खबर की कटिंग भेजी है। इस खबर में लिखा कि क्या आपको एक्सरसाइज करने की लत है। खबर में यह भी लिखा कि स्टडी के मुताबिक अपने फिटनेस गोल को हासिल करने के लिए ज्यादा वर्कआउट आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

जाह्नवी में रिप्लाई में भेजी इमोजी
जाह्नवी ने इस मैसेज के जवाब में पापा बोनी कपूर को एक इमोजी भेजा है। बता दें कि जाह्नवी फिलहाल ब्रिटेन में छुट्टियां मना रही हैं। जाह्नवी ने इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।

ये बेटी हैं फेवरेट
बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने सोशल मीडिया बताया था कि उनके पापा का सबसे फेवरेट किड कौन है। इंस्टाग्राम पर अंशुला से #Askmeaquestion सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा- चारों भाई-बहनों-अर्जुन, खुशी,जान्हवी और उनमें से बोनी कपूर का सबसे फेवरेट कौन है? अंशुला ने इसका जवाब देते हुए खुशी कपूर लिखा। अंशुला ने ये भी लिखा- इमानदारी के साथ कहूं तो पापा हम सभी लोगों को एक जैसा प्यार करते हैं।

सारा की लाइमलाइट से परेशान बोनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोन रिपोर्ट्स की मानें तो बोनी कपूर सारा अली खान की लाइमलाइट से परेशान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोनी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बेटी को लोगों के बीच वैसा बज नहीं बना पाई हैं जैसा सारा ने बनाया है।