
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'धड़क' के शूट में व्यस्त हैं। इस वक्त पूरी स्टार-कास्ट कोलकाता में मौजूद है। फिल्म अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। हाल में फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की।

यह तस्वीरें कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल के सामने खींची गई है। इन तस्वीरों में जाह्नवी, ईशान के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं।

तस्वीरों में जाह्नवी ने व्हाइट और पिंक कलर का सूट पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने कंधे पर पर्स लटका रखा है। इस लुक में वह काफी सिंपल लग रही हैं।

वहीं तस्वीरों में ईशान ने नीले रंग की शर्ट और ब्लू कलर की पेंट पहनी हुई है।

बता दें फिल्म 'धड़क' से ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर बॅालीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।