
jahnvi kapoor
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का सपना जल्द ही पूरा होना वाला है। श्रीदेवी हमेशा से ही ये चाहती थीं कि उनकी बेटी जाह्ववी कपूर बॉलीवुड पर राज करे। लेकिन ये देखने से पहले ही वह इस दुनिया से अलविदा कह गईं। लेकिन उनका ये सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है। बता दें कि उनकी बेटी जाह्नवी की फिल्म धड़क इसी महीने 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है। वहीं अपनी फिल्म की सफलता के लिए जाह्नीवी अपने पापा बोनी कपूर और छोटी बहन खुशी कपूर के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गई।
A post shared by Janhvi Kapoor Official (@jhanvi_kapoor_official) on
बोनी की दोनों बेटियां साड़ी में आईं नजर:
तिरुपति बालाजी मंदिर से जो वीडियो और तस्वीर सामने आई है उसमें साफ देखा जा सकता है कि जाह्नवी और खुशी ने साड़ी पहनी हुई है। दर्शन के दौरान जाह्नवी ने ब्लू-पिंक कलर की साड़ी पहनी थी और खुशी मरून-ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आईं। पूरा परिवार जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' की सफलता की दुआ मांगने के लिए वहां पहुंचे थे। बता दें कि जाह्नवी ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर मंदिर दर्शन के लिए पहुंची।
एयरपोर्ट पर आईं इस अंदाज में नजर:
मंदिर में दर्शन के बाद जाह्नवी-खुशी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था। एयरपोर्ट पर दोनों बहने पीले और सफेद रंग की सलवार-कमीज में नजर आईं। वहीं अगर हम जाह्नवी की फिल्म की बात करें तो वह 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वहीं इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं। ये फिल्म मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है।
Published on:
09 Jul 2018 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
