18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धड़क’ की सफलता के लिए पिता संग तिरुपति बालाजी पहुंची जाह्नवी-खुशी, साड़ी में नजर आईं दोनों बहनें

दर्शन के दौरान जाह्नवी ने ब्लू-प‍िंक कलर की साड़ी पहनी थी और खुशी मरून-ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आईं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 09, 2018

jahnvi kapoor

jahnvi kapoor

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का सपना जल्द ही पूरा होना वाला है। श्रीदेवी हमेशा से ही ये चाहती थीं कि उनकी बेटी जाह्ववी कपूर बॉलीवुड पर राज करे। लेकिन ये देखने से पहले ही वह इस दुनिया से अलविदा कह गईं। लेकिन उनका ये सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है। बता दें कि उनकी बेटी जाह्नवी की फिल्म धड़क इसी महीने 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है। वहीं अपनी फिल्म की सफलता के लिए जाह्नीवी अपने पापा बोनी कपूर और छोटी बहन खुशी कपूर के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गई।

डायरेक्टर ने दिया ईशान खट्टर को धोखा, जा सकती थी एक्टर की जान भी!

PICS:पापा को मिशा ने दिया ये सरप्राइज, खुशी से भावुक हो उठे शाहिद

रणवीर के बर्थडे पर इस तरह डांस करती नजर आईं दीपिका, वीडियो हुआ वायरल

बोनी की दोनों बेटियां साड़ी में आईं नजर:
तिरुपति बालाजी मंदिर से जो वीडियो और तस्वीर सामने आई है उसमें साफ देखा जा सकता है कि जाह्नवी और खुशी ने साड़ी पहनी हुई है। दर्शन के दौरान जाह्नवी ने ब्लू-प‍िंक कलर की साड़ी पहनी थी और खुशी मरून-ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आईं। पूरा परिवार जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' की सफलता की दुआ मांगने के लिए वहां पहुंचे थे। बता दें कि जाह्नवी ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर मंदिर दर्शन के लिए पहुंची।

एयरपोर्ट पर आईं इस अंदाज में नजर:
मंदिर में दर्शन के बाद जाह्नवी-खुशी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था। एयरपोर्ट पर दोनों बहने पीले और सफेद रंग की सलवार-कमीज में नजर आईं। वहीं अगर हम जाह्नवी की फिल्म की बात करें तो वह 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वहीं इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं। ये फिल्म मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है।