17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाह्नवी ने सारा और अनन्या को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिए क्या है पूरी खबर

फिल्म 'धड़क' से जाह्रवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। अब बारी सैफ की बेटी सारा अली खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की है।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 29, 2018

Janhvi kapoor

Janhvi kapoor

बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों की लगातार फिल्म जगत में एंट्री हो रही है। हाल ही में बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया। इस बीच मीडिया से एक बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर से जब स्टारकिड्स से कॉम्पिटिशन को लेकर सवाल किया गया तो जवाब में उन्होंने बताया कि, कॉम्पिटिशन वाली बात बिल्कुल भी नहीं है।

कॉम्पिटिशन की बात लोगों की उपज

फिल्म 'धड़क' से जाह्रवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। अब बारी सैफ की बेटी सारा अली खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की है। हाल ही में जाह्रवी कपूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्टारकिड्स से कॉम्पिटिशन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, 'मुझे पता नहीं कि हर कोई ऐसा क्यों कह रहा है कि हम सभी एक दूसरे के विरुद्ध मैदान में खड़े हैं। मुझे लगता है लोगों को ऐसा करने में आनंद आता है। यह लोग जिस प्रकार कहते हैं, उससे प्रतिस्पर्धा बुरी बात लगने लगती है।

सारा और अनन्या को देखने को लेकर उत्साहित

जाह्नवी कपूर ने कहा 'एक दर्शक के तौर पर मैं सारा अली खान और अनन्या पांडे को काम करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं। सारा और अनन्या बहुत अच्छे हैं। मैं इन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है उनका काम शानदार होगा। इतने सारे नई प्रतिभाओं को फिल्म इंडस्ट्री में आते देख बहुत अच्छा लग रहा है।'

एक दूसरे की सफलता से खुश

जाह्रवी कपूर ने आगे कहा कि यह बहुत विचित्र है कि आप मात्र महिलाओं को ही महिलाओं के विरुद्ध खड़ा दर्शाते हैं। यह प्रश्न लोग ईशान खट्टर से क्यों नहीं पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें भी प्रतिस्पर्धा की भावना है। लोगों को महिलाओं को एक दूसरे के विरुद्ध खड़ा करने में आनंद आता है लेकिन असल में हम एक दूसरे की सफलता को लेकर खुश हो सकते हैं। एक दूसरे के साथ रहना आसान है अगर आप अच्छा काम कर रहे हैं तो।