26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेकेशन से बोल्ड फोटो शेयर कर Janhvi Kapoor लूट रहीं फैंस का दिल, देखें एक्ट्रेस का किलर लुक

Janhvi Kapoor Photos: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस वहां से अपने फैंस के साथ मस्ती करते हुए अपनी खूब सारी फोटो-वीडियो शेयर कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Dec 11, 2022

318949035_1647912842305927_900898547494694617_n.jpg

Janhvi Kapoor Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों काम से ब्रेक लेकर मालदीव में वेकेशन मना रही हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कई फोटो-वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। इस फोटो-वीडियो में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड और हॉट लुक्स में नजर आ रही हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है।

318605286_200409439216687_732956258299774011_n.jpg

हाल में शेयर की गई फोटो में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Photos) बिकिनी ब्रा के साथ-साथ डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस बोल्ड लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो में एक्ट्रेस अपने खुले बालों से खेलती नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस काफी बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं।

318998309_140190681887651_1088764413274887159_n.jpg

अगली फोटो में भी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Instagram) सेम लुक्स में नजर आ रही हैं, लेकिन फोटो में उन्होंने दूसरा पोज दिया है। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। जाह्नवी का इंस्टाग्राम उनकी ऐसा ही बोल्ड फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है। साथ ही एक्ट्रेस की बेहद तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।

318435498_680691157059028_1388520881014496435_n.jpg

ये फोटो भी जाह्नवी के वेकेशन की है, जिसमें एक्ट्रेस येलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और समंदर किनारे आइक्रिम खाती नजर आ रही हैं। उनकी इस किलर अंदाज को भी बेहद पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बेली डांस को लेकर भी काफी पसंद की जाती हैं।

318478528_152566370855948_8154365938289625649_n.jpg

जाह्नवी के डांस वीडियो (Janhvi Kapoor Dance Video) अक्सर ही वायरल रहते हैं। इसके अलावा जाह्नवी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजक रहती हैं। एक्ट्रेस हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट और जिम करते हुए फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. and Mrs. Mahi) फिल्म में नजर आने वाली हैं।