
कपड़े रिपीट करने के सवाल पर भड़की जाह्नवी कपूर, बिंदास कहा- इतना पैसा नहीं कमाया जो हर रोज कपड़े बदलू
बॅालीवुड एक्ट्रेस Janhvi Kapoor इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'Kargil Girl' की शूटिंग कर रही हैं। इसी बीच हाल में वह एक टॅाक शो 'Feet Up With Stars season 2' का हिस्सा बनी।
इस दौरान जाह्नवी ने अपने कई सीक्रेट्स शेयर किए। इसी के साथ उन्होंने ट्रोलर को भी कई चीजों पर जवाब दिया।
दरअसल, शो की होस्ट अनायता श्रॉफ अदाजानिया ने जाह्नवी से कपड़े रिपीट करने को लेकर सवाल पूछा। जाह्नवी ने इसपर कहा, 'वो लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं। इतना भी पैसा नहीं कमाया कि हर रोज नए कपड़े...।
जाह्नवी आगे कहती हैं, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता। दूसरों के कहने पर मैं अपने कपड़ों को बुरा नहीं समझती। हम हर किसी को खुश नहीं रख सकते। मेरे काम को लेकर लोग क्या कह रहे हैं, मैं इसके बारे में जानना चाहती हूं। लेकिन मैं जिम में क्या कपड़े पहन रही हूं और क्या नहीं। इस बारे में किसी को सोचने की जरुरत नहीं है।'
Updated on:
09 Apr 2019 04:59 pm
Published on:
09 Apr 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
