15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी की वजह से जाह्नवी ने कभी नहीं बांधी अर्जुन को राखी, 21 साल में पहली बार मनाएंगी ये त्यौहार

बॅालीवुड इंडस्ट्री में भी इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार कि राखी किसी के लिए खास हो न हो पर बोनी कपूर के बच्चों लिए बेहद खास है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 19, 2018

janhvi kapoor tie rakhi to arjun kapoor for the first time

janhvi kapoor tie rakhi to arjun kapoor for the first time

भाई-बहन का रिश्ता हमेशा से खास रहा है। ये एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें खट्टी-मीठी नोकझोक भी होती है तो मिशरी सी मीठी बातें भी। इस साल राखी 26 अगस्त हो है। ऐसे में अभी से भाई अपनी बहनों को लिए तोहफे खरीद रहे हैं तो बहने उनके लिए राखियां। बॅालीवुड इंडस्ट्री में भी इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार कि राखी किसी के लिए खास हो न हो पर बोनी कपूर के लिए बेहद खास है। क्या आप जानते हैं 21 साल में पहली बार जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अपने भाई अर्जुन कपूर को राखी बांधेगी।

जी हां, जाह्नवी पहली बार अपने भाई को राखी बांधेगी। जाह्नवी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। श्रीदेवी की मौत के बाद से बोनी के बच्चों के रिश्तों में काफी बदलाव आए हैं।

इस एक्ट्रेस को सुपरस्टार बनाने में मलाइका का रहा बड़ा हाथ, शाहरुख के साथ दिलवाई थी पहली फिल्म...

बताया जाता है कि जाह्नवी और अर्जुन कपूर में मनमुटाव के चलते दोनों ने ये त्योहार कभी साथ में नहीं मनाया। लेकिन बीते दिनों में जिस तरह अर्जुन ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर जाह्नवी और खुशी को अपनाया है वह काबिले तारीफ है।

खत्म हुआ इंतजार! करण जौहर के फेमस शो 'KOFFEE WITH KARAN' का हुआ ऐलान

श्रीदेवी के निधन के दिन से लेकर अब तक अर्जुन हर मौके पर जाह्नवी के साथ खड़े रहे। कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने भाई का फर्ज बखूबी निभाया है । उन्होंने जाह्नवी के साथ अपने पिता बोनी कपूर को भी संभाला। पिछले दिनों आईफा अवॉर्ड 2018 में श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।

VIDEO: पार्टी में प्रियंका ने देसी अंदाज में लगाए ठुमके, निक जोनस ने बनाई डांस वीडियो

ये अवॉर्ड बोनी कपूर ने रिसीव किया और श्रीदेवी के बारे में बोलते हुए उनकी आंखें नम हो गईं। पिता को रोता देख अर्जुन कपूर की आंखों में आंसू आ गए। खैर अब तो राखी के दिन का इंतजार है जब ये खास पल कैमरे में कैप्चर होगा और एक नए रिश्ते का आगाज होगा।