26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जूनियर एनटीआर’ के बाद साउथ के इस स्टार के साथ दिखेंगी जाह्नवी कपूर, मूवी हुई कन्फर्म

Janhvi Kapoor RC 16 Upcoming Movie: बेटी जाह्नवी कपूर के बारे बात करते हुए बोनी कपूर ने बड़ी अपडेट दी है। जाह्नवी अब साउथ सिनेमा में बहुत जल्द जलवा बिखेरती नजर आएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Feb 19, 2024

Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor RC 16 Upcoming Movie

Janhvi Kapoor RC 16 Upcoming Movie: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर हिंदी फिल्मों के बाद साऊथ सिनेमा में भी जलवा बिखेरेंगी। हाल ही में खबर आई थी वह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' मूवी के जरिए तेलुगु मूवी में डेब्यू करेंगी। इसी बीच अब खबर है कि जाह्नवी, जूनियर एनटीआर (देवरा' मूवी) के बाद दूसरी तेलुगु मूवी साइन कर ली है। इसकी जानकारी खुद उनके पिता बोनी कपूर ने दी। चलिए आपको बताते हैं जाह्नवी अब किस सुपरस्टार के साथ अपनी दूसरी तेलुगु मूवी में नजर आएंगी।

जाह्नवी कपूर अपनी दूसरी तेलुगु मूवी 'आरसी 16' में अभिनय करती नजर आएंगी। इस बात की पुष्टि पिता बोनी कपूर ने की। मूवी 'आरसी 16' में जाह्नवी के साथ लीड रोल में साउथ स्टार ‘राम चरण’ नजर आएंगे। ऐसे में देखा जाए तो जाह्नवी की साउथ सिनेमा में यह लगातार दूसरी बड़ी मूवी है। जिसके लिए उन्होंने साइन किए हैं। अभी हाल ही में उन्होंने ‘देवरा' मूवी की शूटिंग कंप्लीट की है।

ये भी पढ़ें: "पूर्वांचल" वेब सीरीज इस दिन होगी OTT पर रिलीज, कटेगा बाहुबलियों का सर बहेंगी खून की नदियां

राम चरण की आगामी फिल्म ‘आरसी 16' पर बात करते हुए बोनी ने कहा, जाह्नवी की ‘देवरा' मूवी की शूटिंग कंप्लीट कर ली हैं। अब वह बहुत जल्द राम चरण के साथ काम शुरू करने वाली हैं। मुझे पूरा भरोसा है, कि जान्हवी अच्छा काम करेंगी। वह तेलुगु फिल्म में भी लोगों को पसंद आएंगी।
बता दें रामचरण की फिल्म 'आरसी 16' में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा इस फिल्म से अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं।