20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्ण भक्ति में लीन हेमा मालिनी ने गाया ‘हरे राम हरे कृष्णा’, वीडियो हुआ वायरल

दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मुंबई के इस्कॉन मंदिर पहुंचीं। मंदिर में होमा मालिनी ने हरे राम हरे कृष्णा गाया....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 24, 2019

hema malini

hema malini

देशभर में शनिवार यानी 24 अगस्त को जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। जन्माष्टमी भगवान श्रीकष्ण के जन्म के खुशी में मनाई जाती है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे इस त्योहार को काफी खुशी से मना रहे हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में जन्माष्टमी को बड़े बड़े धूमधाम से मनाया गया है। इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मुंबई के इस्कॉन मंदिर पहुंचीं। मंदिर में होमा मालिनी ने हरे राम हरे कृष्णा गाया, जिसका वीडियो पैपराजी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग हेमा मालिनी की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Hare Krishna! #hemamalini #janmashtami 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

फैंस बोले 'राधे राधे'
हेमा मालिनी के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट कर उन्हें जन्माष्टमी ना केवल बधाई दी बल्कि उनकी तारीफ भी की। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, 'राधे-राधे' तो किसी ने कहा कि 'खूबसूरत।' बता कि हेमा मालिनी, भगवान कृष्ण की भक्त हैं और इस्कॉन मंदिर की मेंबर भी वे हैं।

बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत
हेमा को मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करते हुए देखा जा चुका है। इससे पहले हेमा द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए पोस्ट किया था और उन्होंने लिखा था कि यह साल का वो समय है जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां, आज जन्माष्टमी है। सभी कृष्ण का जन्मदिन मना रहे हैं जो लोगों के दिलों में रहते हैं। बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत के लिए उन्होंने ये अवतार लिया था। राक्षसों का संहार करके उन्होंने हमारे लिए जिंदगी के सच के तौर पर भगवद गीता छोड़ी।'