23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फिल्ममेकर पर भड़का जावेद अख्तर का गुस्सा, कहा- गैंग सीधे पिटाई करता है

फिल्म रिलीज से पहले लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को एक कानूनी नोटिस भी भेजा था।

less than 1 minute read
Google source verification
Javed Akhtar

Javed Akhtar

पूरा देश इन दिनों चुनावी माहौल में रंगा हुआ है। बॉलीवुड में भी हाल में पॉलिटिकल कनेक्शन की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक है पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की लाइफ पर बेस्ड The Tashkent Files इस फिल्म को लेकर जहां एक तरफ कई लोगों ने तारीफ की तो कई ने तीखे तंज कसे।

फिल्म रिलीज से पहले लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को एक कानूनी नोटिस भी भेजा था। बॉलीवुड निर्माता अशोक पंडित ने मूवी का बहिष्कार कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए बॉलीवुड में कई दिग्गजों की इसपर उनकी सलाह मांगी थी। अब इस विषय पर जावेद अख्तर का पक्ष सामने आया है। जावेद अख्तर ने ट्टीट करते हुए लिखा, 'आपने इस पर राय देने के लिए कहा था। मैंने दिया। अच्छा लगा कि आपने इसे पसंद किया। अब आपकी बारी। आपने उन आलोचकों को तथाकथित आलोचक कहा है, यदि वो तथाकथित हैं तो उनको फिल्म देखने को लिए परेशान क्यों कर रहे हैं। आप उन्हें एक ग्रुप कहने के बजाय उन्हें गैंग कह रहे हैं। गैंग बहिष्कार नहीं करते वो हमला करते हैं।'

बताते चलें कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं क्रिटिक्स ने भी इस मूवी को मात्र 2.5 स्टार्स दिए हैं।