18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर यूजर्स से भिड़े जावेद अख्तर, बोला- मैं तुम्हारा बाप नहीं

जावेद अख्तर - ‘मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे कई कॉक्रोच देखे हैं, जिनका आईक्यू तुमसे ज्यादा है।

2 min read
Google source verification

image

amit singh

Dec 31, 2017

javed akhtar controversy

javed akhtar controversy

बॉलीवुड के मशहूर लिरिसिस्ट और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर अपने बेबाकी के लिए जाने जाते है। फिल्म जगत से लेकर सोशल मीडिया पर वो किसी को नहीं छोड़ते हैं। उनकी फटकार खाने वालों में बॉलीवुड के बड़े बडे़ दिग्गज भी शामिल है। लेकिन इस बार जावेद अख्तर ट्विटर अकाउंट पर कुछ यूजर्स से भिड़ गए और उनको ये तक कह दिया कि- I am not your Father

दरअसल एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जावेद को उनके एक ट्विटर के लिए कट्टर कह दिया। इस ट्वीट ने जावेद अख्तर का गुस्सा भड़का दिया।यूजर्स ने लिखा था- ‘अख्तर एक बहुत अच्छे कवि हो सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया की बदौलत हम यह जान गए हैं कि वह बहुत ही कट्टर हैं।’
फिर क्या था जावेद अख्तर ने ईट का जवाब पथर से दिया औऱ सोशल मीडिया पर ही उस यूजर्स को उन्हें कट्टर कहने के लिए जमकर लताड़ लगाई। जावेद अख्तर ने जवाब दिया- ‘मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे कई कॉक्रोच देखे हैं, जिनका आईक्यू तुमसे ज्यादा है। मैं तुम्हारी कुंठा समझ सकता हूं, तुम कुछ नहीं हो और तुम बिना कुछ करे ही मर भी जाओगे। तुम किसी भी काम के लायक नहीं हो और इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। मैं तुम्हारा बाप नहीं हूं।’ इस ट्विट के अलावा भी जावेद अख्तर ने लगातार कई ट्विट किए। जावेद अख्तर ने लिखा कि- कई बार आपको सामने वाले को उसी के लहजे में जवाब देना होता है। मैनें इस तरह के लोगों को बहुत लंबे समय तक झेला है।

गौरतलब है कि इससे पहले एक टीवी शो में शाहरुख खान , जावेद अख्तर के बेबाकी का एक किस्सा बता चुके है जब जावेद अख्तर ने गुस्सें में आकर शाहरुख खान को गाने की लीरिक्स दी थी, गाना तो सुपरहीट हो गया था लेकिन उस दिन शाहरुख ने जावेद अख्तर का गर्म मिजाज देखा था। बता दे कि इससे पहले भी जावेद अख्तर ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को उनके नपुंसक वाले बयान को लेकर भी उनको आड़े हाथों लिया था। जावेद ने कहा था कि- उन्होंने कहा थी कि यह बात कह कर ओवैसी ने बदजुबानी की सारी हदें पार की हैं। उनको इस पर शर्म आनी चाहिए।