
रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड जीतनेे वाले पहले भारतीय बने जावेद अख्तर, बॉलीवुड ने की जमकर तारीफ
हिन्दी सिनेमा के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड ( Richard Dawkins Award ) से सम्मानित किया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने वाले वे पहले भारतीय हैं। उन्हें अवॉर्ड तर्कसंगत विचारों, धर्म निरपेक्षता, मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत के लिए दिया गया है। जावेद अख्तर सोशल मीडिया के साथ-साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में बेबाकी से राय रखने के लिए जाने जाते हैं। ब्रिटेन के विकासवादी जीव विज्ञानी और लेखक रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर यह अवॉर्ड 2003 से दिया जा रहा है। अब तक यह अवॉर्ड पाने वाली हस्तियों में हॉलीवुड अभिनेता बिल मेहर, ब्रिटिश अभिनेता-लेखक स्टीफन फ्राय, अमरीकी लेखिका एन ड्रुयन, ब्रिटिश दार्शनिक क्रिस्टोफर हिचकिन्स और अमरीकी लेखिका-अभिनेत्री जूलिया स्वीने शामिल हैं।
View this post on InstagramA post shared by Javed Akhtar (@jaduakhtar) on
बात निकली तो दूर तक गई
अवॉर्ड जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया में जावेद अख्तर ने कहा कि इस ऐलान से उन्हें हैरानी हुई है। 'मुझे नहीं पता था कि मैं जो लिख रहा हूं, विभिन्न मंचों से जो बोल रहा हूं, उसे यह अवॉर्ड देने वाले सुन-समझ रहे होंगे।' जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों के साथ विभिन्न मसलों पर खुलकर विचार प्रकट करते हैं। इसको लेकर वे आलोचकों के निशाने पर भी रहते हैं।
'शोले' समेत कई हिट फिल्में लिखीं
सलीम खान (सलमान खान के पिता) और जावेद अख्तर की जोड़ी की कभी फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती थी। दोनों ने मिलकर करीब 20 सुपर हिट फिल्मों की पटकथा लिखी। इनमें क्लासिक 'शोले' के अलावा 'हाथी मेरे साथी', 'सीता और गीता', 'जंजीर', 'यादों की बारात', 'दीवार' और 'शक्ति' शामिल हैं। जोड़ी टूटने के बाद जावेद अख्तर 'मि. इंडिया' जैसी हिट फिल्म लिख चुके हैं।
कई सितारों ने दी बधाई
जावेद अख्तर की अभिनेत्री पत्नी शबाना आजमी ने ट्वीटर पर अवॉर्ड की जानकारी शेयर की। इसके बाद सितारों की बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। अनिल कपूर, नंदिता दास, दीया मिर्जा, शंकर महादेवन, निखिल आडवाणी आदि ने ट्वीट कर जावेद अख्तर को बधाई देते हुए इसे बॉलीवुड के लिए गर्व का दिन बताया।
जीत चुके हैं कई अवॉर्ड
'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए' और 'हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी' जैसे दर्जनों लोकप्रिय गीत लिखने वाले जावेद अख्तर कई फिल्मों के लिए नेशनल तथा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है।
Published on:
08 Jun 2020 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
