
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में बढ़ते इससे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown 3.0) की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब देश 17 मई तक लॉकडाउन है। हालांकि इस बार कई क्षेत्रों में रियायत दी गई हैं। जिसमें सरकार ने शराब की दुकानें खोलने की भी परमिशन दे दी हैं। जिसके बाद कई लोग इसका विरोध करने लगे। उन्हीं में से एक हैं, जावेद अख्तर। जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने का फैसला काफी बर्बादी भरा हो सकता है।
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में कहा था- "लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। किसी भी मामले में सभी सर्वेक्षणों के अनुसार आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। ऐसे में शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक होगी।" हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'लगता है आपने छोड़ दी।'
दूसरे यूजर ने लिखा- 'दारू की दुकानों से दिक्कत है लेकिन तबलीगी कोरोना कारखानो से दिक्कत नही,, काहे? एक अन्य यूजर ने लिखा- जो व्यक्ति मुग़लों और ख़िलजी को महान बताए, जिस बख़्तियार ख़िलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को जलाया उस जानवर की तरफ़दारी करने वाला सरकार की आंतरिक बातों पर ना बोले तो बेहतर रहेगा।' वहीं किरण सिन्हा यूजर ने लिखा- 'दारू की दुकानों से दिक्कत है लेकिन तबलीगी जमात के लिए एक शब्द नहीं..देश जितना हमारा हैं उतना आपका फिर ये भेदभाव क्यों..?'
Updated on:
03 May 2020 11:19 am
Published on:
03 May 2020 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
