19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता Jagdeep Jaffery को दफनाने के बाद जावेद बोले-उन्होंने फिल्म जगत में 70 वर्ष गुजारे…

पिता (Jagdeep Jaffery) को सुपुर्द—ए—खाक करने के बाद जावेद (Javed Jaffery) ने मीडिया से बात करते हुए उनके पिता को मिले प्यार और सम्मान के लिए फैंस को शुक्रिया कहा। जावेद ने कहा,'बहुत से लोगों ने हमें संदेश भेजे हैं, लेकिन हम प्रत्येक व्यक्ति को जवाब नहीं दे सकते।

2 min read
Google source verification
Jagdeep Jaffery and Jagdeep

Jagdeep Jaffery and Jagdeep

अभिनेता जावेद जाफरी (Javed Jaffery) ने कहा कि उनके पिता (Jagdeep Jaffery) ने फिल्म जगत में 70 वर्ष गुजारे। उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला जो दिखाई दे रहा है। साथ ही उन्होंने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से दिवंगत जगदीप (Jagdeep) को दुआओं में याद रखने के लिए कहा। पिता को सुपुर्द—ए—खाक करने के बाद जावेद ने मीडिया से बात करते हुए उनके पिता को मिले प्यार और सम्मान के लिए फैंस को शुक्रिया कहा। जावेद ने कहा,'बहुत से लोगों ने हमें संदेश भेजे हैं, लेकिन हम प्रत्येक व्यक्ति को जवाब नहीं दे सकते। हम आपके प्यार और दुआओं के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं।' साथ ही उन्होंने कहा,'हमारे पिता ने फिल्म जगत में 70 वर्ष गुजारे। इस दौरान उन्हें जो प्यार व सम्मान मिला, वह आज प्रदर्शित हो रहा है।'

जावेद ने कहा,'हमारे पिता की तरफ से, जिन्होंने अपने 70 वर्ष फिल्म उद्योग को दिए। कृपा करके अगर आप उनके लिए छोटी सी प्रार्थना कर सकें तो वह हमारे लिए बहुत होगा। वहीं जावेद की बेटी अलाविया ने दादा जगदीप की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। ये तस्वीरें अलाविया के बचपन की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में अलाविया दादा जगदीप की गोद में खेलती नजर आ रही हैं।

बता दें कि अभिनेता जगदीप का बुधवार देर शाम निधन हो गया था। उन्हें गुरुवार को दक्षिण मुंबई के बाईकुला के पास स्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जगदीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड गई। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभिनेता धर्मेन्द ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया—तुम भी चले गए, सदमे के बाद सदमा, तुम्हे जन्नत नसीब हो। वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जगदीप के बारे में लिखा। अमिताभ ने उन्हें एक महान एक्टर बताते हुए लिखा कि हमने एक और नगीना खो दिया।'