
jawaani jaaneman
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मासाला फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman) को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। इन 10 दिनों में फिल्म ने लगभग 30 करोड़ का बिजनेस किया है। 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' ने बीते शुक्रवार को 75 लाख का बिजनेस किया है। वहीं फिल्म ने शनिवार को लगभग 1 करोड़ की कमाई की है।
जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अलाया के अलावा एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) और चंकी पांडेय भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने सैफ अली खान की इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म में सैफ अली खान आशिकमिजाज किरदार निभाया है। फिल्म में उनका नाम जैज है।
फिल्म के कहानी की बात करें तो बात करें फिल्म पूरी तरह से सैफ अली खान यानी जैज के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि 40 साल के जैज को पता चलता है कि वो 21 साल की टिया का बाप है और टिया अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने वाली है, उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है।
Published on:
09 Feb 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
