
शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस प्रियामणि।
Jawan Actress Priyamani: एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस मल्टी-स्टारर फिल्म में एक्ट्रेस प्रियामणि ने लक्ष्मी का रोल किया है। जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हो रही है। हालांकि प्रियामणि फिल्म के डायरेक्टर एटली से खुश नहीं है। इसकी वजह ये है कि एटली ने उनसे फिल्म के बारे में किया गया वादा नहीं निभाया।
प्रियामणि ने क्यों कहा- एटली ने 'चीट' किया
'जवान' के रिलीज होने से पहले फिल्म को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही थीं। उनमें से एक अफवाह थी कि साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति फिल्म में एक कैमियो कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद यह बात गलत निकली और विजय का कोई कैमियो फिल्म में नहीं दिखा।
प्रियामणि ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एटली ने उन्हें फिल्म में विजय के कैमियो के बारे में बताया था। इतना ही नहीं विजय के साथ उनके कुछ सीन रखने का वादा भी एटली ने किया। जवान की शूटिंग के दौरानवो लगातार विजय के सेट पर आने का इंतजार करती रहीं लेकिन वो नहीं आए। प्रियामणि ने मजाकिया लहजे में कहा कि एटली ने उसके साथ ये एक चाल चली और उनको विजय का नाम लेकर धोखा दिया।
यह भी पढ़ें: हर एक्ट्रेस के हसबैंड कूल नहीं होते, 'जवान' एक्ट्रेस ने खुद सुना दी ऑन कैमरा किस ना करने की कहानी
Updated on:
16 Sept 2023 11:15 am
Published on:
16 Sept 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
