
सनी देओल और अमीषा पटेल बायेंं में, दांये में शाहरुख खान।
Jawan and Gadar 2 Worldwide Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 10 और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 37 दिन पूरे कर लिए हैं। 'जवान' अपने पहले 10 दिन में ही 'गदर 2' की कमाई से आगे निकल गई है। 'जवान' ने वर्ल्डवाइड कमाई में 'गदर 2' को पीछे छोड़ा है। 'जवान' ने दुनियाभर में शनिवार तक 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई 10 दिन में 735 करोड़ है। वहीं 'गदर 2' की बात करें तो फिल्म ने 37 दिन में वर्ल्डवाइड 680 करोड़ का कलेक्शन किया है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी गदर 2 ही आगे
घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात की जाए को 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन में टोटल कलेक्शन 440 करोड़ है। दूसरी ओर 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' ने 16 सितंबर तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 517 करोड़ रुपए कमाए हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म अभी भी सनी देओल की 'गदर 2' से 77 करोड़ पीछे है।
साल 2023 में रिलीज हुई हिन्दी फिल्मों की बात करें तो घरेलू और वर्ल्डवाइड दोनों ही कमाई के रिकॉर्ड अभी तक 'पठान' के नाम पर हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के लीड रोल वाली ये फिल्म इस साल जनवरी में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 543 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा है।
Updated on:
17 Sept 2023 10:12 am
Published on:
17 Sept 2023 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
