Jawan Box Office Collection: 'जवान' पर मंगलवार रहा भारी, एक दम बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरा कलेक्शन
नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 08:02:51 am
Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने अपने 6 दिनों में भारी भरकम कलेक्शन कर लिया है।


शाहरुख खान की फिल्म जवान का 6वें दिन कलेक्शन गिरा
Jawan Box Office Collection Day 6: 'जवान' (Jawan) रिलीज के पहले 4 दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह छाई रही। ये फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shah Ruk Khan), नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की जबरदस्त मूवी है। फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में सोमवार से ही फिल्म का कलेक्शन लुढ़कता जा रहा है। रविवार के मुकाबले मंगलवार को फिल्म ‘जवान’ का कलेक्शन करीब 63 फीसदी तक गिर गया। कहा ये भी जा रहा है कि रिलीज के पहले चार दिन फिल्म का कलेक्शन कॉरपोरेट बुकिंग के चलते शानदार रहा और इसका बॉक्स ऑफिस पर असली इम्तिहान अब शुरू हुआ है। हालांकि, आंकड़े गवाह है कि रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ‘पठान’ का कलेक्शन भी करीब 56 फीसदी गिरा था और इसके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 540 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी। आईये बताते हैं कि मंगलवार को फिल्म का कैसा रहा कलेक्शन...