21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख की ‘जवान’ ने 4 दिन में बना डाले कमाई के 8 महारिकॉर्ड, जिनको तोड़ना नहीं होगा आसान

Jawan Box office Collection Records: शाहरुख खान की जवान ने कमाई के मामले में 8 रिकॉर्ड बना दिए हैं।

3 min read
Google source verification
shahrukh_in_jawand.jpg

Jawan Box office Collection Records: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' एडवांस बुकिंग के समय से ही कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अपने पहले 4 दिन में कमाई के 8 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं।

shah_rukh_jawann.jpg

जवान ने सबसे बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 129 करोड़ का कलेक्शन किया है।

jawan_t.jpg

'जवान' ने चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 81 करोड़ की कमाई की है। ये किसी हिन्दी फिल्म की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई है।

jawan_patti_to.jpg

फिल्म के हिन्दी वर्जन ने अपने पहले शनिवार, 9 सितंबर को 67 करोड़ की कमाई की। पहले शनिवार को कमाई का ये नया रिकॉर्ड है।

jawan_sha.jpg

फिल्म के हिन्दी वर्जन ने रविवार को 72 करोड़ का कलेक्शन किया। ये किसी भी फिल्म के लिए पहले रविवार की गई सबसे ज्यादा कमाई है।

jawan_shaharukh.jpg

'जवान' ने अपने पहले 3 दिन में वर्ल्डवाइड 384 करोड़ की कमाई की है। ये भी फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

jawan_song.jpg

'जवान' ने 4 दिन में दुनियाभर में कमाई का 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सिर्फ 4 दिन में 500 करोड़ को छूने वाली 'जवान' पहली फिल्म है।

shahrukh_nayan_thara.jpg

शाहरुख की फिल्म ने पहले वीकएंड पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 316 करोड़ कमाए हैं। ये किसी फिल्म का सबसे बड़ा वीकएंड कलेक्शन है।

shahrukh_khanbsd.jpg

शाहरुख की जवान ने अमेरिका में 1.3 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ ओपनिंग की है। ये किसी हिन्दी फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई है।