
Jawan Box Office Collection day 31: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर इतिहास रच दिया है। शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान को रिलीज हुए आज पूरा एक महीना हो गए हैं। डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान आज ही के दिन ठीक एक महीने पहले 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। जवान ने महज कुछ ही दिनों में अपनी लागत निकाल कर प्रॉफिट कमाना शुरू कर दिया था। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के साथ ही पठान तक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। ऐसे में आइए देखते हैं कि 31वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा सकती है।
31वें दिन फिल्म की कमाई में दिखा थोड़ा उछाल
हर बार देखा गया है कि वीकेंड में जवान की कमाई में थोड़ा उछाल आया है। शुक्रवार को 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। ये अभी रफ डेटा है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार शनिवार यानी 31वें दिन 2.05 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अगर ये आंकड़ा सही रहा तो जवान की कुल कमाई 620.73 करोड़ रुपये हो जाएगी।
Published on:
07 Oct 2023 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
