24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7 भारतीय फिल्में, क्या जवान बनाएगी टॉप-5 में जगह

Jawan day 1 Collection: जवान के 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है।

2 min read
Google source verification
jawan_sha.jpg

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आधार पर माना जा रहा है कि 'जवान' ओपनिंग में कमाई का रिकॉर्ड बना सकती है। फिल्म के 70 से 80 करोड़ तक की ओपनिंग की बात कही जा रही है। आइए जानते हैं कि सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड क्या है, किन फिल्मों का रिकॉर्ड 'जवान' तोड़ सकती है और किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल होगा।

jawan_pathans.jpg

हिन्दी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग 'पठान' ने की है। शाहरुख की 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ कमाए थे। माना जा रहा है कि शाहरुख की 'जवान' ये रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हालांकि ज्यादा ओपनिंग के मामले में 'पठान' से ऊपर भी 6 भारतीय फिल्में हैं।

saho.jpg

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई के मामले में छठें नंबर पर 2.0 और पांचवें पर साहो है। 2.0 ने पहले दिन 63 करोड़ और साहो ने 88 करोड़ की कमाई की थी।

kgf_22.jpg

सबसे बड़ी ओपनिंग में चौथे नंबर पर आदिपुरुष और तीसरे पर केजीएफ 2 है। आदिपुरुष ने 89 करोड़ और केजीएफ 2 ने 116 करोड़ की ओपनिंग की थी।

bahubalis.jpg

बाहुबली 2 ने पहले दिन 116 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म उस समय सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म थी लेकिन बाद में ये रिकॉर्ड टूट गया।

rrrv.jpg

सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड RRR के नाम पर है। फिल्म ने पहले दिन ही 134 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये किसी भी भारतीय फिल्म की पहले दिन की गई सबसे ज्यादा कमाई है। (आंकड़े-koimoi)