
बंपर बुकिंग के बाद भी बाहुबली 2 से काफी पीछे है जवान
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान इन दिनों कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। 7 सितंबर को जवान रिलीज हो रही है। पिछले शुक्रवार को देशभर में इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग खोली गईं। मूवी की अडवांस बुकिंग रिपोर्ट लगातार खबरों में बनी हुई है। मूवी ट्रैकर्स का दावा है कि फिल्म सारी हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग में यह फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। जवान अडवांस बुकिंग में गदर 2 को पीछे छोड़ चुकी है। 5 सितंबर शाहरुख खान की फिल्म की अडवांस कमाई 20 करोड़ हो चुकी है। मूवी अभी पठान से पीछे है।
पठान, जवान और गदर 2 की एडवांस कमाई
पठान की प्रीसेल 30 करोड़ रुपये थी। वहीं गदर 2 की ओपनिंग डे के लिए अडवांस बुकिंग 17.60 करोड़ रुपये थी। फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन के अनुसार, 5 सितंबर तक जवान के ओपनिंग डे के लिए 7 लाख टिकट बुक हो चुके हैं। कमाई 20 करोड़ पहुंच चुकी है। नेशनल मल्टीप्लेक्सेस की बात करें तो 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।
बाहुबली 2 है सबसे आगे
मनोबाला के एक और ट्वीट के मुताबिक, पहले दिन नेशनल मल्टीप्लेक्सेस में ज्यादा अडवांस बुकिंग वाली ये फिल्में थीं...
1. बाहुबली 2 - 6,50,000
2. पठान - 5,56,000
3. केजीएफ चैप्टर 2 - 5,15,000
4. वॉर - 4,10,000
5. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान - 3,46,000
6. प्रेम रतन धन पायो - 3,40,000
7. भारत - 3,16,000
8. सुल्तान - 3,10,000
9. दंगल - 3,05,000
10. ब्रह्मास्त्र – 3,02,000
जवान के अब तक पहले दिन के लिए - 2,72,732 टिकट बुक हुए हैं। ध्यान दिलाते चलें कि बाहुबली 1 में मेकर्स ने लोगों के दिमाग में एक सवाल डाला था,-कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इसका जवाब पाने के लिए हर कोई बेचैन था। मेकर्स का यह फॉर्मूला काम आ गया और फिल्म की बंपर अडवांस बुकिंग हुई थी।
Updated on:
05 Sept 2023 03:20 pm
Published on:
05 Sept 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
