बॉलीवुड

Jawan ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, दी ‘गदर 2’ को भी मात, वो किया जो आजतक नहीं कर पाई कोई फिल्म

Jawan Trailer: शाहरुख खान की फिल्न जवान ने रिलीज से पहले वो कारनामा कर दिखाया है जो आजतक कोई इंडियन फिल्म नहीं कर पाई है।

less than 1 minute read
Aug 26, 2023
शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर जल्द रिलीज होगा

Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर जहां कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं कई रिकॉर्ड्स बनाए थे। पठान की सुपर सक्सेस के बाद से ही शाहरुख खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) का इंतजार कर रहे हैं। क्रेज ऐसा है कि एडवांस बुकिंग भी छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म में किंग खान एक बार फिर से जोरदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं जिसकी झलक जवान के पोस्टर में भी दिखाई दी है। ऐसे में अब रिलीज से पहले ही जवान ने इतिहास रच दिया है और कुछ ऐसा किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं कर सकी है।

जवान ने रिलीज पहले ही रचा इतिहास ( Shahrukh khan Jawan create History )
खान स्टारर जवान, ट्रम्पलास्ट पर रिलीज होगी। ये दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन है जो 125 फीट चौड़ी और 72 फीट लंबी है। बता दें कि ट्रम्पलास्ट, जर्मनी के लियोनबर्ग में है और एक बहुत बड़ा आईमैक्स थिएटर है। खास बात ये है कि जवान से पहले आज तक कोई भी इंडियन फिल्म उस स्क्रीन पर नहीं चली है। ऐसे में फिल्म ने इतिहास रचने वाला काम किया है।

7 सितंबर को रिलीज होगी जवान
जवान को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। एटली निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही नयनतार और विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं। वहीं सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर भी जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण का भी फिल्म में कैमियो है और उनकी झलक फिल्म के प्रिव्यू में दिखा दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान का ट्रेलर (Jawan Trailer) 28 अगस्त को रिलीज होगा।

Published on:
26 Aug 2023 12:53 pm
Also Read
View All
The Kerala Story 2: ‘भारत को बनाना है इस्लामिक देश, करना है सबको कन्वर्ट…ये है मिशन’, रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर हुआ आउट

Mardaani 3: सीटियां बजाने से रोक नहीं पाएंगे अगर जान लेंगे ‘मर्दानी 3’ के बारे में ये बातें, गिनते-गिनते थक जाएंगे ट्विस्ट और टर्न

मां बनने से पहले मां ने झेला सबसे बड़ा दर्द! 5 महीने में मिसकैरेज पर एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ते में बेहद हिंसक थे सलमान खान, करीबी दोस्त ने किया उस रात का खुलासा

Mardaani 3 Review: नाखून चबाने पर मजबूर करेंगे सस्पेंस-थ्रिल से भरे मोड़, पैसा वसूल है रानी की ‘मर्दानी 3’ लेकिन यहां हुई हल्की चूक

अगली खबर