बॉलीवुड

Jawan की आंधी से भी नहीं टूटा Gadar 2 का रिकॉर्ड, दोनों के कलेक्शन में बड़ा है अंतर

Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने वीकेंड पर खिड़की तोड़ कमाई की है लेकिन फिल्म वह सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

2 min read
Sep 18, 2023
'गदर 2' ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को दी मात

Jawan Box Office Collection: 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) अपनी ओपनिंग से ही कई रिकॉर्ड तोड़ रही है, लेकिन दूसरे रविवार के मामले में किंग खान को सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने मात दे दी है। फिल्म जवान अपने 12वें दिन यानी सोमवार (Jawan Monday Collection) के कलेक्शन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। वहीं, जवान ने शुक्रवार को 19 करोड़ का बिजनेस किया था और शनिवार को सीधा 31 करोड़ की कमाई की थी। रविवार 11वें दिन फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मैच के बावजूद फिल्म 36 करोड़ कमाने में कामयाब रही। पर फिर भी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। आईये जानते हैं कौन सा है वो रिकॉर्ड...

'गदर 2' से काफी पीछे है 'जवान' (Jawan Vs Gadar 2 Box Office Collection)
बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर-2' ने दूसरे सोमवार (Seconf Monday) को 38 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था जो कि एक रिकॉर्ड है। आमतौर पर फिल्म रविवार को अपना सबसे ज्यादा कलेक्शन करती है, क्योंकि ज्यादातर ऑफिस रविवार को बंद रहते है और स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी होने के चलते लोग परिवार के साथ फिल्म देखने जाते हैं। कहा जा सकता था कि एशिया कम मैच का शाहरुख खान को थोड़ा नुकसान हुआ है। क्योंकि दोनों फिल्मों की कमाई में 2 करोड़ का फासला है।

दोनों फिल्मों की कमाई में कितना फर्क? (Jawan Box Office Collection)
'जवान' नसिर्फ पहले ही हफ्ते में 389 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया है। जबकि गदर-2 का पहले हफ्ते का कलेक्शन 284 करोड़ के लगभग रहा था। ओपनिंग डे बिजनेस में भी दोनों फिल्मों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर है। सनी देओल की गदर-2 ने जहां पहले दिन 40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, वहीं जवान ने धुआंदार ओपनिंग कर 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

गदर-2 या फिर जवान, कौन किससे आगे? (Jawan Box Office Record)
एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की ओपनिंग से लेकर सोमवार तक की कमाई को जोड़ दिया जाए तो यह फिल्म अभी तक 491 करोड़ रुपए भारतीय बॉक्स ऑफिस से बटोर चुकी है। वहीं सनी देओल की फिल्म गदर-2 का अभी तक का लाइफटाइम कलेक्शन 520 करोड़ रुपए हो चुका है। दोनों फिल्मों की लागत में भी जमीन आसमान का फर्क है, गदर-2 जहां सिर्फ 80 करोड़ में बनी है तो वहीं जवान को बनाने में 300 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

Published on:
18 Sept 2023 07:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर