19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan Review: ‘कंप्यूटर गेम जैसी कचड़ा फिल्म है जवान’, सेंसर स्क्रीनिंग के बाद KRK ने शेयर किया रिव्यू?

Jawan Movie Review: केआरके ने जवान को साल की सबसे खराब फिल्म बताया है! जिसके बाद से शाहरुख खान के फैन्स केआरके पर भड़के हुए हैं।      

2 min read
Google source verification
Jawan Review KRK said Shahrukh khan movie is Trash like computer game

केआरके पर भड़के हुए हैं शाहरुख खान के फैन्स

Jawan Movie Review: शाहरुख खान इन दिनों कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। 7 सितंबर को जवान रिलीज हो रही है। इस बीच सेंसर बोर्ड रिपोर्ट के नाम पर कई ट्वीट्स सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे हैं। एक ट्वीट के अनुसार, यह शाहरुख खान की अब तक की बेहतरीन फिल्म है। वहीं केआरके ने भी कुछ रीट्वीट्स किए हैं जिनमें जवान को कचड़ा मूवी बताया गया है।

केआरके का असली नाम राशिद खान है। वो एक भारतीय कॉमेडियन,अभिनेता निर्माता हैं। उन्होंने खुद अपने नाम के आगे 'कमाल' शब्द जोड़ा है। केआरके ने फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक तक कई चीजों की बुराई की है। हालांकि इन ट्वीट्स पर केआरके को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और लोग इन्हें फेक बता रहे हैं।

जानिए केआरके ने क्या कहा है?
केआरके ने दावा किया है कि फिल्म को उन्होंने सेंसर बोर्ड के स्क्रीनिंग में देखी है। लेकिन इन दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है। केआरके ने जो रीट्वीट किए हैं उनमें से न्यूज ऑफ बॉलीवुड के हैंडल से लिखा गया है, “आज हमने मॉरिशस के सेंसर बोर्ड ऑफिस में जवान देखी और यह 2023 की कचड़ा फिल्मों में से एक है। शाहरुख ने बहुत बुरी एक्टिंग की है पूरी फिल्म कंप्यूटर गेम की तरह है। यह हिंदी फिल्म होने के बजाय साउथ मसाला फिल्म है जिसमें साउथ स्टाइल म्यूजिक है। हमारी तरफ से 1 स्टार।”




फिल्म ब्लॉक्स ने शाहरुख के बारे में कही ये बात
वहीं फिल्म ब्लॉक्स के ट्वीट में जवान सेंसर रिपोर्ट हैशटैग के साथ लिखा है, शाहरुख खान का अब तक का बेहतरीन परफॉर्मेंस। फिल्म जबरदस्त थी खासकर सिनेमैटोग्राफी और विजुअल्स। एक्शन सीक्वेंस भी जबरदस्त हैं। अनिरुद्ध रविचंदर के बैकग्राउंड स्कोर ने शाहरुख के स्क्रीन प्रजेंस को और दमदार बना दिया है।

यह भी पढ़ें: सनी देओल के हथौड़ा ने इन 7 रिकार्ड्स को किया चकनाचूर, गदर 2 ने बनाया अलग माहौल

फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, एजाज खान और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस के तौर में दिखाई देने वाली हैं। शाहरुख खान की 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और किंग खान के फैंस में फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है।