19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch video: जय भानुशाली ने किया सलमान के डायलॉग्स पे डबमैश

इन दिनों डबमैश को लेकर सुर्खियों में चल रहे अभिनेताओं की गिनती में एक और नाम शामिल हो गया है। टीवी एक्टर से..

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

Jun 06, 2015

jay bhanushali

jay bhanushali

मुंबई। इन दिनों डबमैश को लेकर सुर्खियों में चल रहे अभिनेताओं की गिनती में एक और
नाम शामिल हो गया है। टीवी एक्टर से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले "हेट स्टोरी 2"
एक्टर जय भानुशाली ने अपनी पत्नी माही के साथ मिलकर डबमैश वीडियो बनाया है । जिसमें
जय ने डायरेक्टर साजिद ​नाड़ीयाडवाला​ की फिल्म "किक" के डायलॉग्स की कॉपी की
है।

किक का फेमस डायलॉग "आप डेविल के पीछे डेविल आपके पीछे" पर डबमैश कर जय
ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की साथ ही नाडियावाला प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित
डबमैश प्रतियोगिता में भाग लिया।

साथ ही डायरेक्टर नाड़ीयाडवाला ने खुद भी
फिल्म किक में नवाजुद्दीन द्वारा बोले गए डायलॉग का दबमेश विडिओ बनाकर माइक्रो
ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर अपलोड किया। जय द्वारा पोस्ट किया गए वीडियो में उनकी
पत्नी भी डायलॉग बोलते हुए नजर आ रही हैं। जय द्वारा शेयर किए गए वीडियो से यह साफ
जाहिर है कि फिल्मी सितारों पर डबमैश का जादू सर चढ़कर बोल रहा हैं।

गौरतलब
है कि जयभानुशाली ने फिल्म "एक पहेली लीला" से बॉलीवुड डेब्यू किया था। कुछ समय
पहले वह हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ फिल्म "एक पहेली लीला" में नजर आए।


#NGEdoesdubsmash finally me & @mahhivij going #kick style..@wardanadiadwala @khan_uroosa

A video posted by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

ये भी पढ़ें

image