
Jaya Bachchan gave Rajesh Khanna with bad heart
नई दिल्ली। आज के समय में बॉलीवुड में बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का राज है लेकिन एक समय ऐसा था जब वो अपने करियर के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे थे और उस दौर पर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) नाम का दीवानों के सिर चढ़कर बोलता था राजेश खन्ना(Rajesh Khanna) को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उनके नाम से बनी फिल्में हिट हो जाती थी। इस महान हस्ती के सामने अमिताभ का टिक पाना भी मुश्किल था।
View this post on InstagramAmitabh & Jaya Bachchan ✨ #Amitabhbachchan #jayabachchan
A post shared by 𝑜𝑙𝑑 𝑏𝑜𝑙𝑙𝑦𝑤𝑜𝑜𝑑 (@oldbollywood) on
एक तरफ जहां राजेश खन्ना(Rajesh Khanna super hit film) की 15 फिल्में एक साथ हिट हुई थी तो वही अमिताभ की 1973 में आई फिल्म जंजीर ने अमिताभ बच्चन को कुछ सफलता दिलाई थी। राजेश खन्ना(Rajesh Khanna ridiculed Amitabh Bachchan's punctuality) को एक के बाद एक मिल रही सफलता के चलते उनका घमंड सिर चढ़कर बोलने लगा था। और इसी के चलते एक बार राजेश खन्ना की डांट का सामना अमिताभ को तक करना पड़ा था।
View this post on Instagram“ Kati Patang Ki Tarah Ho .. ” ✨❤️ One of the best movies ! ~ #RajeshKhanna #AshaParekh #KatiPatang
A post shared by 𝑜𝑙𝑑 𝑏𝑜𝑙𝑙𝑦𝑤𝑜𝑜𝑑 (@oldbollywood) on
बैसे तो अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना( Rajesh Khanna ridiculed Amitabh Bachchan) ने एक साथ में कई फिल्मों में काम किया लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब फिल्म बावर्ची के सेट पर राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को काफी बुरा भला भी कह दिया था। जिस दौरान राजेश खन्ना सेट पर खड़े होकर अमिताभ बच्चन को काफी बुरा कह रहे थे तब गर्लफ्रेंड जया भी वहां पर मौजूद थी। उन्होने भी राजेश खन्ना को बार-बार अमिताभ बच्चन का अपमान करते हुए देखा था।
View this post on InstagramA post shared by 𝑜𝑙𝑑 𝑏𝑜𝑙𝑙𝑦𝑤𝑜𝑜𝑑 (@oldbollywood) on
गुस्से का आग से तिलमिलाई जया, राजेश के इन शब्दों से इतनी दुखी हो गई कि उन के मुंह से यह हाय निकल गई कि, एक दिन जमाना देखेगा कि ये कहां होगा और आप कहां होंगे? और जया के मुंह से निकली यह बद्दुआ आखिर सच साबित हुई। और इसी बात को खुद राजेश खन्ना ने बावर्ची के अगले साल रिलीज फिल्म नमक-हराम में मान लिया कि उनके दिन पूरे हुए अब बारी नए सुपर सितारे की है। आज के समय में अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शंहशाह बन चुके है।
Updated on:
08 Jul 2020 12:30 pm
Published on:
08 Jul 2020 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
