
नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खास अभिनेत्रियो में से एक रही जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। जया बच्चन फिल्मों काम करने के साथ सासंद भी है और एक अच्छी लेखिका भी हैं।
इन दिनों पूरे देश में कोरोनावायरस के कहर के चलते लॉकडाउन किया गया है। और अपने खास जन्मदिन के इस मौके पर जया अपने परिवार से दूर हैं। वो लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से दिल्ली (Delhi) में फंसी हुई हैं।
View this post on InstagramA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
घर में जया के ना रहने से परिवार में उनका कमी काफी खल भी रही है। इसिलए उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन ने अपनी मां के जन्मदिन को इस बार सोशल मीडिया (Social Media) पर खास तरह से मनाया है।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने सोशल मीडिया पर मां जया बच्चन की एक फोटो शेयर कर अपने मन की बात जाहिर की है। दिल और जन्मदिन की खास बधाई भी दी। वहीं, बेटी श्वेता (Shweta Bachchan) ने भी एक पुरानी तस्वीर को साझा कर अपना प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
अभिषेक बच्चन ने मां की तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए और लिखा, 'हर बच्चा आपको बताता है कि उसका फेवरेट शब्द, मां होता है। हैप्पी बर्थडे मां। हालांकि, आप लॉकडाउन के चलते दिल्ली में हैं, और घर पर पके ना रहने से पूरा खाली लग रहा है लेकिन आपको पता है न कि हम आपको ही याद करते रहते हैं आप हमारे दिल में रहती हैं. आई लव यू..।.'
वहीं, श्वेता बच्चन ने एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- 'आप हमेशा मेरे दिल में रहती है। जिससे हमेशा मुझे पके पास रहने का एहसास होता है। मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं..हैप्पी बर्थडे मम्मा। आई लव यू.'
आपको बता दें कि बॉलीवुड में काफी पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री जया ने सिर्फ बच्चों के खातिर फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से छोड़ दिया था।
Updated on:
09 Apr 2020 01:08 pm
Published on:
09 Apr 2020 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
