26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया उस दिन रेखा को डिनर पर न बुलाती तो शायद आज साथ होते रेखा-अमिताभ! इस कड़वी बात ने खत्म किया रिश्ता

Jaya Bachchan ने उस दिन Rekha को बातों ही बातों में कह दी थी ऐसी कड़वी बात, अगले ही दिन से अलग हो गए थे रेखा और अमिताभ।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 08, 2019

Jaya Bachchan one dinner apart Amitabh and Rekha story

Jaya Bachchan one dinner apart Amitabh and Rekha story

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Jaya Bachchan का कल Birthday है। आज भी लोग उनके फिल्मी किरदार 'गुड्डी' और 'मिली' के लिए उन्हें याद करते हैं। जया का जन्म 9 अप्रेल, 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी। लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी सुर्खियां बटोरती आई हैं।

जया और Rekha के किस्से काफी मशहूर रहे हैं। महानायक Amitabh Bachchan की शादी जया से हुई थी। लेकिन उन दिनों बताया जाता था की रेखा और अमिताभ एक दूसरे से प्यार करते थे। जया से शादी होने के बाजवूद अमिताभ, रेखा से अलग नहीं हुए थे। लेकिन सिर्फ एक किस्से ने रेखा को बिग ही से अलग कर दिया था। वो किस्सा है डिनर का।

उन दिनों रेखा अपनी मांग में सिंदूर लगाती थीं। वह अमिताभ संग अपने रिश्ते को जगजाहिर करने में लगी हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ जया एक अच्छी पत्नी फर्ज निभा रही थीं। लेकिन कहीं न कहीं जया, रेखा से परेशान थीं। वह उनसे बात करना चाहती थीं। इसलिए एक्ट्रेस ने एक सही मौका तलाशा जब अमिताभ किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए। उन्होंने रेखा को फोन किया। जया का फोन उठाते हुए रेखा को लगा कि जया उन्हें भला-बुरा कहेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जया ने रेखा को फोन कर बहुत ही तमीज से बात की और उन्हें अपने घर डिनर पर बुलाया। जया के इनविटेश को को स्वीकार करते हुए रेखा उनके घर पहुंची। जया ने रेखा से ढेर सारी बातचीत की। लेकिन इस बातचीत में अमिताभ का जिक्र नहीं था। डिनर के बाद जब रेखा घर लौटने लगीं तो जया उन्हें गेट तक छोड़ने आईं। जया ने रेखा से जाते हुए एक बात कही जिसे सुनकर रेखा के हैरान रह गई। जया ने दरवाजे पर रेखा से कहा 'चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी'।

अगले दिन मीडिया में डिनर को लेकर कई खबरें सामने आईं लेकिन उस रात क्या हुआ उसके बारे में न ही जया ने कुछ कहा, न ही रेखा ने। हां लेकिन उस डिनर के बाद से रेखा ने अमिताभ से पूरी तरह दूरी बना ली थी।