
अमिताभ बच्चन
आज अमिताभ बच्चन जिस भी मुकाम पर हैं उसमें उनकी पत्नी जया बच्चन का अहम रोल है। करियर की शुरुआत में उन्होंने खूब स्ट्रगल किया। एक समय ऐसा आया जब वो बैंकरप्ट हो गए थे। उस बुरे दौर में उनका साथ देने के लिए जया बच्चन सामने आई।
जब दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन वो समय भी देखा जब वो दिवालिया हो गए थे। बात है 90 के दशक की जब बिग बी का नाम बोफोर्स स्कैम में आ गया था। मीडिया ने भी उन्हें बैन कर दिया था। बिग बी की एक एक बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। साथ ही उनका प्रोडक्शन हाउस एबी कॉर्पोरेशन भी फेल हो गया। अमिताभ बच्चन के बुरे दौर में उनका साथ दिया पत्नी जया बच्चन ने।
बुरे दौर में हमसफर ने दिया साथ
नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट वाट द हेल जय बच्चन ने में नव्या के नए एपिसोड में बताया कि कैसे वो बुरे वक्त में अमिताभ बच्चनके साथ खड़ी रहीं। इंटरव्यू अभिनेत्री ने कहा कि पति के बुरे वक्त में हल्ला मचाने की बजाय उन्होंने साथ देने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से जुड़ी बुरी खबर: अस्पताल में हुए भर्ती, हालत गंभीर करवानी पड़ी सर्जरी
जया बच्चन ने इंटरव्यू में कहा, "जिंदगी के अलग-अलग दौर में हमने अलग-अलग परेशानियां देखी। हमने साथ में इस का सामना किया। बेहतर होता है कि अगर कोई मर्द तकलीफों से गुजर रहा है तो आप बस वहां रहो और शांत रहो। उन्हें अगर आपकी मदद चाहिए होगी तो वो आपसे कहेंगे। बार-बार कहकर आप बस सामने वाले को इरिटेट करते हैं। ऐसा करना शायद अच्छा होता है कि आप चुपचाप उनके साथ खड़े रहो और बस एहसास करा दो कि आप उनके साथ हैं।"
Updated on:
15 Mar 2024 07:30 pm
Published on:
15 Mar 2024 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
