23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन हो गए थे दिवालिया, एक्ट्रेस ने निभाया था साथ, दिल के हैं बहुत ही करीब

हाल ही में बिग बी अमिताभ बच्चन के एंजियोप्लास्टी हुई। डॉक्टर्स की टीम ने उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी है। इस खबर के बाद उनकी पत्नी जया बच्चन का हाल ही दिया एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं जया बच्चन ने क्या कहा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Mar 15, 2024

amitabh bachchan news

अमिताभ बच्चन

आज अमिताभ बच्चन जिस भी मुकाम पर हैं उसमें उनकी पत्नी जया बच्चन का अहम रोल है। करियर की शुरुआत में उन्होंने खूब स्ट्रगल किया। एक समय ऐसा आया जब वो बैंकरप्ट हो गए थे। उस बुरे दौर में उनका साथ देने के लिए जया बच्चन सामने आई।


जब दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन वो समय भी देखा जब वो दिवालिया हो गए थे। बात है 90 के दशक की जब बिग बी का नाम बोफोर्स स्कैम में आ गया था। मीडिया ने भी उन्हें बैन कर दिया था। बिग बी की एक एक बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। साथ ही उनका प्रोडक्शन हाउस एबी कॉर्पोरेशन भी फेल हो गया। अमिताभ बच्चन के बुरे दौर में उनका साथ दिया पत्नी जया बच्चन ने।


बुरे दौर में हमसफर ने दिया साथ
नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट वाट द हेल जय बच्चन ने में नव्या के नए एपिसोड में बताया कि कैसे वो बुरे वक्त में अमिताभ बच्चनके साथ खड़ी रहीं। इंटरव्यू अभिनेत्री ने कहा कि पति के बुरे वक्त में हल्ला मचाने की बजाय उन्होंने साथ देने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से जुड़ी बुरी खबर: अस्पताल में हुए भर्ती, हालत गंभीर करवानी पड़ी सर्जरी

जया बच्चन ने इंटरव्यू में कहा, "जिंदगी के अलग-अलग दौर में हमने अलग-अलग परेशानियां देखी। हमने साथ में इस का सामना किया। बेहतर होता है कि अगर कोई मर्द तकलीफों से गुजर रहा है तो आप बस वहां रहो और शांत रहो। उन्हें अगर आपकी मदद चाहिए होगी तो वो आपसे कहेंगे। बार-बार कहकर आप बस सामने वाले को इरिटेट करते हैं। ऐसा करना शायद अच्छा होता है कि आप चुपचाप उनके साथ खड़े रहो और बस एहसास करा दो कि आप उनके साथ हैं।"