19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शूटिंग के दिनों में झाड़ियों के पीछे जाकर जया को करना पड़ता था ये काम! बिना बाथरूम के होती थी परेशान

जया बच्चन (Jaya Bachchan) हाल में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा ( navya naveli nanda ) के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या'का हिस्सा बनी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 13, 2022

jayaa.jpg

दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) हाल में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा ( navya naveli nanda ) के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' का हिस्सा बनी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से जुड़ी दिक्कतों को लेकर खास बातचीत की। एक्ट्रेस ने अपने पुराने किस्से सुनाते हुए कई खुलासे किए। जया ने बताया कि उस जमाने में वैनिटी वैन की सुविधा न होने की वजह से पीरियड्स के दौरान काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था।

नव्या ने जया से शूटिंग के दौरान अनुभव शेयर करने को कहा तो उन्होंने बताया,'जब हम आउटडोर शूटिंग के लिए जाते थे तो हमारे पास वैनिटी वैन नहीं होती थीं। हमें झाड़ियों के पीछे चेंज करना पड़ता था। यह बड़ा ही डरावना,अटपटा और शर्मनाक होता था। हमें प्लास्टिक बैग भी कैरी करने पड़ते थे, ताकि उन्हें डिस्कार्ड कर सकें, बास्केट में रख सकें, उन्हें घर ले जा सकें और फिर उनसे छुटकारा पा सकें। इस दौरान जया ने नव्या से उस समय की स्थिति का अनुमान लगाने को कहा। उनके मुताबिक, वह तब 4-5 सैनिटरी टॉवल लेकर चलती थीं।'

बता दें कि 'व्हाट द हेल नव्या' पॉडकास्ट को नव्या नवेली नंदा होस्ट करती हैं। इस पॅाडकास्ट में उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन होती हैं। इस दौरान तीनों अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात करती हैं। हर शनिवार को इसका नया एपिसोड आता है। यह यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाता है।