scriptjaya bachchan talk about menstrual problem in old days during shooting | शूटिंग के दिनों में झाड़ियों के पीछे जाकर जया को करना पड़ता था ये काम! बिना बाथरूम के होती थी परेशान | Patrika News

शूटिंग के दिनों में झाड़ियों के पीछे जाकर जया को करना पड़ता था ये काम! बिना बाथरूम के होती थी परेशान

Published: Nov 13, 2022 11:41:12 am

Submitted by:

Riya Jain

जया बच्चन (Jaya Bachchan) हाल में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा ( navya naveli nanda ) के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या'का हिस्सा बनी।

jayaa.jpg

दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) हाल में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा ( navya naveli nanda ) के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' का हिस्सा बनी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से जुड़ी दिक्कतों को लेकर खास बातचीत की। एक्ट्रेस ने अपने पुराने किस्से सुनाते हुए कई खुलासे किए। जया ने बताया कि उस जमाने में वैनिटी वैन की सुविधा न होने की वजह से पीरियड्स के दौरान काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.