Published: Nov 13, 2022 11:41:12 am
Riya Jain
जया बच्चन (Jaya Bachchan) हाल में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा ( navya naveli nanda ) के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या'का हिस्सा बनी।
दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) हाल में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा ( navya naveli nanda ) के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' का हिस्सा बनी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से जुड़ी दिक्कतों को लेकर खास बातचीत की। एक्ट्रेस ने अपने पुराने किस्से सुनाते हुए कई खुलासे किए। जया ने बताया कि उस जमाने में वैनिटी वैन की सुविधा न होने की वजह से पीरियड्स के दौरान काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था।